दोस्तों की नागौर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक शाखा कुचामन सिटी में आज व्यवस्थापक यूनियन का गठन किया गया। जिसमें विकास चौधरी अध्यक्ष एवम सुरेंद्र कूकना संजय चौधरी मुकेश कुमार को उपाध्यक्ष अशोक मुवाल को सचिव ओम प्रकाश मडा को कोषाध्यक्ष श्रीराम गुर्जर दीपपुरा को मीडिया प्रभारी जगदीश शास्त्री को महामंत्री नवल किलका को संरक्षक तथा रामेश्वर जाटोलिया को सह संरक्षक नियुक्त किया गया एवं नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सभी पदाधिकारी ने समिति हित में कार्य करने की शपथ ली, माला एवम साफा पहनाकर नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत किया इस मौके पर कुचामन शाखा के सभी व्यवस्थापक गण उपस्थित रहे।
वही दोस्तों समाज कल्याण विभाग की ओर से जो विकलांग बच्चों के लिए फॉर्म भरे गए थे उनको आज समाज कल्याण विभाग की ओर से व्हील चेयर साइकिल एवं श्रवण उपकरण आदि उपलब्ध कराए गए।
जनसेवक चतुर्भुज शर्मा और नवाब शेख आदि योजना का लाभ दिलवाने हेतु बच्चों और उनके अभिभावकों को साथ ले जाकर योजना का लाभ दिलाया और व्हील चेयर पर बिठाकर बच्चों को घुमाया। दोस्तों दोनों समाज सेवकों के अनुसार बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी।
वही दोस्तों भगत सिंह यूथ ब्रिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष पंच परसा राम बुगालिया द्वारा कुचामन नांवा की आम जनता से आह्वान किया गया है।कि नांवा महिला थाने को दूदू में स्थानांतरित करने के विरोध में कल उपखंड कार्यालय में विरोध प्रदर्शन दर्ज कराए तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने हेतु 11:30 बजे उपखण्ड कार्यालय में एकत्रित होवे । पंच परसा राम बुगालिया के अनुसार पूर्वर्तीय कांग्रेस सरकार द्वारा बजट घोषणा में कस्बा नांवा शहर में महिला थाना स्वीकृत किया गया था जिसकी जमीन भी अलॉट की गई थी भवन का निर्माण भी प्रस्तावित था।अब भाजपा की सरकार ने नांवा महिला थाने को दूसरे जिले दूदू स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया है। जो अव्यवहारिक है तथा नांवा विधानसभा की महिलाओं के साथ कुठाराघात है।
सरकार एक और महिलाओं को सशक्त करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है, ऐसे में ना़वा महिला पुलिस थाना दूसरे जिले में स्थानांतरित करके महिलाओं के अधिकारों का हतोत्साहित किया है। नांवा महिला पुलिस थाने को दूसरे जिले में स्थानांतर किए जाने की विरोध में 14 अगस्त 2024 बुधवार को समय 11:30 बजे कुचामन उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन दर्ज कर एक ज्ञापन जनादेश उपखंड अधिकारी कुचामन सिटी को मुख्यमंत्री के नाम सौपा जाएगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर विरोध दर्ज करवाए।