Wednesday , 26 March 2025

कोहरे से बढ़ी ठंड फसलों को मिलेगा लाभ

 कुचामन सिटी -: जिले सहित ग्रामिण इलाके में पिछले छ-सात दिन से सुबह-सुबह लगातार पड़ रहे कोहरे से जहां जनजीवन प्रभावित हो रहा है | वहीं किसान कोहरे से फसलों को मिल रहे फायदे से खुश है कोहरे की वजह से लोगों को ठंड का भी अहसास हो रहा हे  लेकिन इससे फसलों को लाभ मिलेगा ठंड की वजह से अब तापमान भी घटने लगा है | मौसम बदलाव का बना हुआ है बुधवार को भी शहर में करीब 10 बजे तक कोहरा छाया रहा ,जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में देर तक कोहरे की चादर छाई रही इस समय क्षेत्र के खेतो में फसले लहलहा रही है इन फसलों में पानी की भी आवश्यकता है |

किसानों का कहना है कि सुबह के समय पड़ने वाला कोहरा फिर रात के समय पडऩे वाली ओस फसलों के लिए अच्छी होती है |कोहरे के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी भी हुई सर्दी ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है इलाके में सातवे दिन बुधवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा ,आसमान से बरस रही ओस की बूंदों के कारण सर्दी का प्रकोप बढ़ गया जिसके चलते लोग घरों में दुबके हुए नजर आए | खेतों में भी फसलों पर ओस की बूंदें जम गई जिससे खेतों में काम करने वाले किसानों को सुबह-सुबह काफी परेशानी हुई, जिससे लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई |

लोगों ने सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लिया है शहर से ज्यादा ग्रामीण इलाके में सर्दी का प्रकोप देखने को मिला है सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन ड्राइवरों को लाइट का प्रयोग करना पड़ा वही कोहरे से गेहूं जौ सहित रबी फसलो में तेजी से फूटान होगा कोहरे के रूप में गिरने वाली ओस की बूंदें रबी की फसलो के लिए फायदेमंद साबित हो रही है | वहीं फसलों में सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता कम रहेगी | क्योकि  ओस गिरने से जमीन में नमी बनी रहेगी यही कारण है कि कोहरा जौ, गेहूं , चना, सरसों ,मेथी,रायड़ा, इसबगोल सहित रबी फसलो के लिए लाभकारी साबित हो रहा है | किसान परसाराम बुगालिया, मुनाराम महला, कमलकांत डोडवाडिया, बिरमाराम बांगड़वा, झूमरमल बिजारणिया, आदि किसानो की बात माने तो कोहरे से फसलों को फायदा मिल रहा है इससे पौधों में बढ़वार हाेती है बढ़वार होने से उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद है |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

लेटलतीफी के कारण सडक निर्माण बना जी का जंजाल

        लम्बे अरसे से चल रहे हैं पाइपलाइन और सड़क निर्माण के …