नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन
गौ शाला प्रांगण में गूँजी गायत्री महामंत्र व वैदिक मंत्रों की महाध्वनि
गर्भवती माताओं का हुआ पुंसवन संस्कार
रथयात्रा के सहयोगियों का हुआ सम्मान
अखिल अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में नौ कुंडीय गायत्री गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया ।
गायत्री शक्तिपीठ कुचामन के व्यवस्थापक भैरूलाल उपाध्याय ने बताया बीड़ गौशाला में यज्ञ मंडप में देव पूजन कर नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विश्व कल्याण की मंगल कामना की आहुतियाँ दी गई । महायज्ञ के दौरान साधिका निर्मला पारीक ने बताया गायत्री उपासना के प्रभाव व महत्व को परम पूज्य गुरुदेव ने गायत्री महाविज्ञान में सद्ज्ञान की उपासना का नाम ही गायत्री साधना कहा है जो इस उपासना के साधक है उन्हें समस्त आत्मिक – सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है । महिला मंडल द्वारा पावन बना दो हे देव सविता के गान की मधुरिम स्वर लहरियों से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया ।
दिव्य ज्योति कलश रथयात्रा के क्षेत्रीय संयोजक राजेन्द्र सिंह प्रेमपुरा ने बताया लोक जागरण के उद्देश्य से कुचामन क्षेत्र की समस्त तैतीस ग्राम पंचायतों के सभी गांवों में अखण्ड दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से पुष्पवर्षा से स्वागत दर्शन आरती कर आध्यात्मिक उन्नति लाभ प्राप्त किया ।
रथ यात्रा के कुचामन नगर संयोजक जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कुचामन शहर के विभिन्न वार्डों में सायं दीपयज्ञ कर आम जन में युग परिवर्तन का संदेश प्रसारित किया । गायत्री साधक निर्मला पारीक राजश्री चौधरी पिंकू कंवर शेखावत मधु कुमावत के सानिध्य में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुतियाँ देकर धर्मलाभ प्राप्त किया ।
गायत्री शक्तिपीठ पुष्कर से सीताराम पारीक ने बताया महायज्ञ के दौरान सनातन धर्म के सोलह संस्कार में से द्वितीय संस्कार पुंसवन संस्कार गर्भवती माताओं का किया गया । पूर्णाहुति के पश्चात गायत्री माता की आरती की गई । तदनन्तर विभिन्न गांवों में दिव्य कलश रथ यात्रा में सहयोग प्रदाता गायत्री परिजनों सहयोगियो चितावा से पवन भार्गव , शिवपाल , अड़कसर से कैलाश शर्मा , हरिशंकर शर्मा , प्रभूदयाल शर्मा , मांगीलाल राड़ ,लालास से रामगोपाल स्वामी , विमलेश जांगिड़ , प्रेमपुरा से मूलसिंह घासी राम जाखड ,महेन्द्र सिंह खारिया से गोरधन , खेताराम कुमावत हुडील से नरेन्द्र सिंह जिलिया से बीएल माली बड़ा गांव से राधेश्याम शर्मा का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम मे पुष्कर से सीताराम पारीक , भैंरुलाल उपाध्याय , राजेन्द्र सिंह प्रेमपुरा , जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित , प्रकाश चंद मेहरड़ा , बलराज प्रधान , गिरधर दीक्षित , हीरालाल , नंदकिशोर बंसल , नथमल शर्मा , संग्राम सिंह , रामसिंह जादौन ,निर्मला पारीक, राजश्री चौधरी ,पिंकू कंवर शेखावत ,मधु कुमावत , श्रीदेवी , कृष्णा उपाध्याय , तारा अपूर्वा , संगीता चौरसिया , मौसी भरतपुर पुष्प कंवर ,भंवर लाल पुरोहित , मुरलीधर गोयल , भवानी सिंह , बृजकिशोर शर्मा सुरेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।