Wednesday , 12 November 2025

कुचामन की होली :महामूर्ख कवि सम्मेलन

        दोस्तों होली का खुमार जोरों से चढ़ा हुआ है। शहर में लगभग सभी लोग होली के रंग में रंगे दिखाई देते हैं।

        कल 12 तारीख स्कूलों में होली की छुट्टी से पहले का दिन बच्चों ने जमकर होली खेली। इसी क्रम में आदर्श स्कूल के बच्चों ने फूलों से होली खेली देखिए आदर्श  स्कूल के बच्चों का वीडियो।

       केवीएस विद्यालय के बच्चे भी कहां कम थे लिजीए देखते हैं इनके भी वीडियो।

       दोस्तों यह तो बात हुई बच्चों की। दोस्तों संस्कृति जागरण समिति द्वारा मनाए जाने वाला होली उत्सव अपने आप में अलग पहचान रखता है।तो दोस्तों इस कार्यक्रम का आगाज हुआ कल रात 9:00 बजे महा मूर्ख सम्मेलन से महामुर्ख सम्मेलन में कुचामन के प्रवासी व्यावसायी चंद्र कुमार सोनी को महामुर्ख का ख़िताब मिला।मंच पर महा मुर्ख के आलावा विकास समिति अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश काबरा,जिला प्रमुख श्री भागीरथ चौधरी,नगर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राधेश्याम गट्टानी,नगर परिषद उपसभापति हेमराज चावला, श्री राम काबरा आदि विभिन्न मूर्खों के रूप में मंचस्थ थे।

          मुर्ख मंडली के स्वागत के बाद  शुरू हुआ महामुर्ख कवि सम्मेलन दोस्तों महामुर्ख कवि सम्मेलन से पहले वहां पर एक नृत्य भी किया गया देखिए नृत्य का वीडियो।

              दोस्तों लिजीए सुनते हैं प्रमुख कवियों को। दोस्तों कवियों में प्रमुख है श्री हरि ओम जी पारीक, श्री जारडा जी, श्री प्रमोद शर्मा, श्री हरिराम जी गोपालपुरा,श्री मेघ श्याम मेघ,श्री राणा रणजीत सिंह,श्रीमती उषा दास,श्री महेश डांगरा,श्री गजेंद्र जी ने अपनी रचनाओं से सभी का खूब मनोरंजन किया। मंच संचालन श्री मोहनलाल सोनी जागृत ने किया।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

महावीर इन्टरनेशनल : कुंभलगढ मे दो दिवसीय मंथन शिविर 8/9 को

राजस्थान के ऐतिहासिक रणभूमी कुंभलगढ मे महावीर इन्टरनेशनल एपेक्स का दो दिवसीय मंथन शिविर व …