Wednesday , 19 March 2025

किसान केसरी बलदेव राम मिर्धा की जयंती मनाई

  कुचामन सिटी, क्विक न्यूज़  : शहर मे डीडवाना रोड़ पर स्थित किसान सर्किल पर मारवाड़ के किसानों के मसीहा और किसान केसरी के नाम से प्रसिद्ध बलदेव राम मिर्धा की जयंती पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया | इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान वर्ग और गणमान्य लोग किसान सर्किल पर एकत्रित हुए और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पअर्पित करके उनको पुष्पअंजलि अर्पित की |

इस दौरान किसान केसरी बलदेव राम मिर्धा अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय जवान जय किसान के नारे लगाए वही कार्यक्रम में भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेशअध्यक्ष और विश्व जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परसाराम बुगालिया ने मिर्धा के जीवन पर प्रकाश डाला और उन की ओर से समाजसुधार के लिए किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा की उन्होने जमींदारी प्रथा के खिलाफ संघर्ष किया | उन्होने किसानों को एकजुट किया और शिक्षा के महत्व को बताया उनके प्रयासों से कई शिक्षण संस्थान और छात्रावास स्थापित हुए ,जिससे किसान वर्ग के बच्चों को शिक्षा का अवसर मिला उनके आदर्शों पर चलने की बात कही ओर किसान हित को लेकर किए गए कार्यों की जानकारी देकर बलदेव राम मिर्धा के संघर्ष और योगदान को याद किया |

नई पीढ़ी से उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की मिर्धा का योगदान आज भी किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है वहीं इस कार्यक्रम में मुनाराम महला, कमलकांत डोडवाडिया ने कहा की किसान केसरी बलदेव राम मिर्धा ने मारवाड़ के किसानों को अधिकारो के लिए जागरूक किया और अपने हक के बारे में जानकारी दी मारवाड़ के किसानों में शिक्षा का अलख जगाने वाले बलदेव राम मिर्धा का नाम आज भी किसानो के दिलो पर राज करता है | बलदेवराम मिर्धा ने किसानों की समस्याओं के बारे में जाना और उनकी चोट का समाधान किया |

बलदेव राम मिर्धा की जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में कार्यक्रम हए इसके तहत कुचामन शहर मे भी स्थित किसान सर्किल पर बलदेव राम मिर्धा की प्रतिमा पर किसान वर्ग के प्रमुख जनों और नागरिको की ओर से माल्यार्पण कर मिर्धा को याद किया गया इस मौके विश्व जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परसाराम बुगालिया, रिटायर्ड फौजी मुनाराम महला, युवा नेता कमलकांत डोडवाडिया, रामेश्वर लाल पावड़िया, प्रवीण कुमार मावलिया, मदन महला, मनोहर राणवां, बनाराम, श्रवण पावड़िया, रणवीर गिला, नरेश रणवां, पूसाराम थोरी, किशोर, झाबर जाखड़, भंवर कड़वा सहित किसान वर्ग के लोग मौजूद रहे |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …