Saturday , 8 November 2025

किशोर दा को दी स्वरांजली :कलाकारों ने झूम के सुनाए किशोर के नगमे

13 अक्टूबर यानी भारतीय संगीत जगत के जगमगाते सितारे किशोर कुमार का जन्मदिन। पूरे देश ने किशोर कुमार को याद करते हुए स्वरांजलि दी। वहीं कुचामन के संगीत सदन में भी क्लासिपोलीटन के सौजन्य से किशोर फेन्स क्लब द्वारा किशोर नाइट का आयोजन किया गया। शहर के सभी कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक किशोर दा के गीत प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम की खासियत यह रही की व्यस्तता के चलते या अन्य किसी कारण से संगीत को समय नहीं देने वाले लेकिन संगीत में रुचि रखने वाले कई कलाकारों को यहां मंच प्रदान किया गया और सभी ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी के साथ मंच पर गीत गाकर किशोर दा को स्वरांजली दी।आईए देखते हैं कार्यक्रम की कुछ झलकियां।

             कुचामन के प्रसिद्ध कलाकार निकुंत मधुप,असलम, मुकेश राजपुरोहित,युसूफ, भानु प्रकाश ऑदिच्य, प्रदीप आचार्य, बाबूलाल जांगिड़ आदि ने बेहतरीन नगमे सुना कर श्रोताओ को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही संगीत सदन के नव साधकों विशेषत:अभिनव, राजेश, निकिता, ट्विंकल,शेखावत आदि ने भी बेहतरीन नगमे सुनाए।

           बालिका वर्ग से वसुंधरा ने “तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं” गाकर अपनी गायकी को सिद्ध किया। वहीं छोटे से कलाकार कृष्णा ने “फूलों का तारों का सबका कहना है” अपनी सधी हुई आवाज में सुनाया। क्लासिपोलीटन के संचालक श्री जितेंद्र सिंघटिया द्वारा सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,वहीं किशोर फेन्स क्लब के सदस्यों निकुंत मधुप,युसूफ, मनोज भारद्वाज, मुकेश राजपुरोहित द्वारा भी जितेंद्र सिंघाटिया का सम्मान किया गया।

               यहां यह भी गौरतलब है कि किशोर फेन्स क्लब और संगीत सदन के द्वारा यह कार्यक्रम लगातार पिछले 10 सालों से किया जा रहा है। वहीं पिछले 4 सालों से क्लासिपोलीटन के सौजन्य से इस कार्यक्रम को बड़े रूप में संपादित किया जा रहा है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सेल्यूट कुचामन पुलिस : जिस्म फरोशी पर लगा अंकुश

 गत दिनों क्विक न्यूज़ लगातार देर रात तक बिकने वाली शराब और हाईवे पर होने …