दोस्तों आज का आर्टिकल शुरू करने से पहले एक वीडियो का जिक्र चाहूंगा।
दोस्तों यह वीडियो “आज तक” के पत्रकार आशुतोष द्वारा लिया गया है,दोस्तों गलिया गांठा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के विचार इसमें है। दोस्तों क्या आपको नहीं लगता कि वर्तमान विद्यार्थियों की हालत पढ़ाई में शून्य (0)है।
और यह हालात इसलिए हुए हैं कि पिछले 10 सालों से लगातार हमारे युवाओं का ब्रेनवाश किया जा रहा है |दोस्तों पी चिदंबरम कहते हैं कि हिटलर का प्रचारमंत्री था गिब्बल, गिब्बल का मानना था कि 1 झूठ को बार-बार बोला जाए तो वह सच लगने लगता है।
और दोस्तों इसी बात को हमारे माननीय प्रधानमंत्री मूल मंत्र मान कर बैठे हैं,दोस्तों पिछले कई दिनों से हम सुनते आ रहे हैं कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में लिखा है हमारी महिलाओं के मंगलसूत्र छीन लिए जाएंगे, और मुसलमानों को दे दिए जाएंगे,एक और बात इन्हेरिटेंस टैक्स यानी विरासत कर लागू कर दिया जाएगा, जिसमें विरासत में प्राप्त संपत्ति का आधा टैक्स के रूप में ले लिया जाएगा, और वह मुसलमानों को दे दिया जाएगा। आदि आदि
लेकिन दोस्तों मैंने पूरा कांग्रेस का मेनिफेस्टो पढ़ा है मुझे कहीं भी ऐसी बातें लिखी हुई नहीं मिली और तो और मुस्लिम शब्द भी कहीं नहीं मिला।अपनी तसल्ली के लिए एक बार आप भी इसे पढ़ लीजिएगा आपको भी पता लग जाएगा कि जो कांग्रेस का घोषणा पत्र है उसमें ऐसा कहीं भी नहीं लिखा हुआ है।
दोस्तों गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र बसों में भर भर कर कांग्रेस के कार्यालय के सामने ले गए उनके हाथों में तख़्तिया पकड़ाई गई और प्रदर्शन के लिए तैयार किया गया, दोस्तों पत्रकार आशुतोष ने छात्रों से इस बारे में पूछा कोई भी छात्र इसका संतोष पूर्ण जवाब नहीं दे पाया दोस्तों छात्रों को दरअसल वहां पर विरासत कर के विरोध प्रदर्शन के लिए लाया गया था यहां तक की अपने हाथों में ली गई तखतियों को भी ढंग से नहीं पढ़ पाए।
वीडियो देखिए दोस्तों नक्सल को मैक्सवेल, मेनिफेस्टो की यूनिफेस्टो पढ़ रहे हैं बच्चे, दोस्तों आप देख सकते हैं कि भाजपा के नेता सुधांशु त्रिवेदी गलगठिया यूनिवर्सिटी के मालिक से मिल रहे हैं
,वही बीजेपी आई टी सेल का मुखिया अमित मालवीय भी आपने X हेंडल पर बड़े गरूर से लिख रहा है, दोस्तों यह अमित मालवीय वही वाहियात किस्म का आदमी है, जो सैकड़ो बार झूठ फैलाते हुए पकड़ा गया, और इसे अपनी पोस्ट में हटानी पड़ी है।
जाहिर सी बात है दोस्तों कांग्रेस ने भी तगड़ा विरोध जताया है, दोस्तों राहुल गांधी कहते हैं।
एक हताश निराश और हारे प्रधानमंत्री की बातें सुनिए।
– कांग्रेस आपके घर का कमरा छीन लेगी।
-कांग्रेस आपके गले का मंगलसूत्र छीन लेगी।
-कांग्रेस आपकी भैंस छीन लेगी।
नरेंद्र मोदी ऐसी बहकी बहकी बातें और झूठी बातें इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस उनकी 300 में से 150सीटों से ज्यादा सीटें छीन कर सरकार बना रही है।
इस डर से मोदी प्रधानमंत्री पद की गरिमा भूल कर “झूठ की मशीन “बन गए हैं।
इंडिया की सरकार जनता से लेगी नहीं उन्हें देगी। उतना ही पैसा जितना मोदी ने अपने अरबपति मित्रों पर लुटाया है।
हमारी सरकार अदानियों की नहीं हिंदुस्तानियों की होगी।
वहीं कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्री नेट ने भी करें शब्दों में विरोध जताया है,देखिए वीडियो।
अब दोस्तों वापस आते हैं व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी पर जो कि पिछले 10 सालों से झूठ पर झूठ फैलती जा रही है,अभी पिछले दिनों लल्लनटॉप का एक इंटरव्यू था लल्लन टॉप अड्डा पर उसमें दिल्ली भाजपा महिला युवा मोर्चा की अध्यक्षता कह रही थी, कि हमें आजादी 99 साल की लिज़ पर मिली है,खैर कहना यह है कि किसी भी वायरल खबर को फैलाने से पहले उसे चेक कर ले वह सच है या झूठ है।
क्योंकि आजकल फेक्ट चेकर्स बहुत है आपको कहीं भी उसका फैक्ट मिल जाएगा। एक और दिलचस्प वीडियो सामने आया जिसमें प्रधानमंत्री गुजरात के बनासकांठा में कह रहे हैं कि कांग्रेस आएगी तो आपकी भैंस भी खोल कर ले जाएगी।वीडियो गुजराती में है लेकिन आप समझ जाएंगे उनकी भाषा।देखिए
दोस्तों आज के लिए इतना ही कल फिर हाजिर होंगे एक नए विषय के साथ।और दोस्तों वीडियो को सब्सक्राइब जरूर कर दीजिएगा धन्यवाद।