कपड़े की थैली मेरी सहेली
पर्यावरण की रक्षा के लिए जन जागृृति अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें। विकल्पो को अपनाएं के तहत महावीर इन्टरनेशनल, कुचामन सिटी के द्वारा स्वर्णिम जयन्ति महोत्सव के तृतीय दिवस श्री जे.डी. जैन इंग्लिश मीडियम सैकेण्डरी स्कूल में आज दिनांक 02.07.2024 को विद्यालय के विद्यार्थियों, स्टाफ को प्रधानाध्यापिका शशि सोनी व गवर्निंग काउंसंिलग मेम्बर वीर सुभाष पहाड़िया ने सिंगल यूज प्लास्टिक को काम में न लेने, साथ ही सभी बच्चों को पर्यावरण रक्षा हेतु वृक्षारोपण कर उनकी सार
सम्भाल करने की शपथ दिलाई गई। और बच्चों की कपड़े की थैली व बिस्कुट वितरण किए गए। कार्यक्रम में अध्यक्ष वीर रामवतार गोयल, मंत्री वीर अजित पहाड़िया, सुरेन्द्रसिंह, राजकुमार सोनी (जिलिया वाले), सम्पत बगडीया, अशोक अजमेरा ने सहयोग किया।
साथ ही सभी बच्चो को प्लास्टिक की थेलियो का बहिष्कार करने का आह्वान भी किय और बच्चो को कपड़े की थेलिया बांटी और बिस्किट का वितरण किया |