Saturday , 15 March 2025

कपड़े की थेली मेरी सहेली अभियान का आगाज

 कपड़े की थैली मेरी सहेली

पर्यावरण की रक्षा के लिए जन जागृृति अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें। विकल्पो को अपनाएं के तहत महावीर इन्टरनेशनल, कुचामन सिटी के द्वारा स्वर्णिम जयन्ति महोत्सव के तृतीय दिवस श्री जे.डी. जैन इंग्लिश मीडियम सैकेण्डरी स्कूल में आज दिनांक 02.07.2024 को विद्यालय के विद्यार्थियों, स्टाफ को प्रधानाध्यापिका शशि सोनी व गवर्निंग काउंसंिलग मेम्बर वीर सुभाष पहाड़िया ने सिंगल यूज प्लास्टिक को काम में न लेने, साथ ही सभी बच्चों को पर्यावरण रक्षा हेतु वृक्षारोपण कर उनकी सार सम्भाल करने की शपथ दिलाई गई। और बच्चों की कपड़े की थैली व बिस्कुट वितरण किए गए। कार्यक्रम में अध्यक्ष वीर रामवतार गोयल, मंत्री वीर अजित पहाड़िया, सुरेन्द्रसिंह, राजकुमार सोनी (जिलिया वाले), सम्पत बगडीया, अशोक अजमेरा ने सहयोग किया।

साथ ही सभी बच्चो को प्लास्टिक की थेलियो का बहिष्कार करने का आह्वान भी किय और बच्चो को कपड़े की थेलिया बांटी और बिस्किट का वितरण किया  |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …