Saturday , 15 March 2025

कच्ची बस्ती मे आमजन के साथ दीपोत्सव मनाया।

“सबको प्यार सबकी सेवा जीवो और जीने दो “के उदेश्यो वाली संस्था महावीर इन्टरनेशनल वीराधरा द्वारा सभी पर्व आमजन के साथ मनाने की परिपाटी के साथ आज बुधवार को स्टेडियम के पास कच्ची बस्ती के जरुरतमंद के साथ वीराधरा की प्रेरणा से श्रीमती बिमला देवी वीरा सविता वीर नरेश कुमार झाझरी परिवार के सोजन्य से सभी जरुरतमंद 51 परिवारो को मीठाई का डब्बा, दीपक, तेल, मोमबत्ती रुई, बिस्कुट व दीपावली पर्व मनाने के सामान देकर दीपोत्सव मनाते अध्यक्षा वीरा सरोज पाटनी, कोषाध्यक्ष वीरा मंजू बडजात्या , वीर नरेश सविता सलोनी आदित्य झांझरी, कलावती, भवरी देवी, चाहिता जैन सजय सेठी प्रदीप काला प्रवीण बडजात्या ने दीपोत्सव की खुशियाँ मनाने में सहयोग किया।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …