“सबको प्यार सबकी सेवा जीवो और जीने दो “के उदेश्यो वाली संस्था महावीर इन्टरनेशनल वीराधरा द्वारा सभी पर्व आमजन के साथ मनाने की परिपाटी के साथ आज बुधवार को स्टेडियम के पास कच्ची बस्ती के जरुरतमंद के साथ वीराधरा की प्रेरणा से श्रीमती बिमला देवी वीरा सविता वीर नरेश कुमार झाझरी परिवार के सोजन्य से सभी जरुरतमंद 51 परिवारो को मीठाई का डब्बा, दीपक, तेल, मोमबत्ती रुई, बिस्कुट व दीपावली पर्व मनाने के सामान देकर दीपोत्सव मनाते अध्यक्षा वीरा सरोज पाटनी, कोषाध्यक्ष वीरा मंजू बडजात्या , वीर नरेश सविता सलोनी आदित्य झांझरी, कलावती, भवरी देवी, चाहिता जैन सजय सेठी प्रदीप काला प्रवीण बडजात्या ने दीपोत्सव की खुशियाँ मनाने में सहयोग किया।
