दोस्तों क्विक न्यूज़ पिछले दिनों एलएनटी और रूडीप की कार्य प्रणाली पर तीन-चार कार्यक्रम कर चुका है,दोस्तों पिछली बार जब कार्यक्रम किया गया था तब सीकर रोड पर जो इन एजेंसी के द्वारा जो काम किया गया था, उस काम में इन्होंने एक बार गड्ढा खोदकर और उसको 17 दिनों के लिए छोड़ दिया गया था।
दोस्तों 17 दिन तक वहां के व्यापारी आने जाने वाले राहगीर और वाहन
चालक बहुत परेशान रहे और उनको काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा,उड़ती धूल से व्यापारियों का समान आदि खराब हो गया।आखिर में वहां के व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आक्रोश में आकर एक दिन 3 घंटे के लिए उस मार्ग को बंद कर दिया जाम का लगा दिया।
दोस्तों उस समय फिर रूडीप और एलएनटी के अधिकारी आए और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी आए। और उन्होंने समझाइश के द्वारा मार्ग को खुलवाया।और तुरंत उसी समय उस काम को चालू करवाया था।
दोस्तों कुछ ऐसा ही वाकिया आज कपड़ा मार्केट से विकास भवन की ओर जाने वाली रोड पर भी दिखाई दिया,दोस्तों आप देख सकते हैं यहां पर यह इस फोटो में इस रोड पर यह एक नाला है, जो करीब 2 महीने से यहां पर खुदा हुआ पड़ा है। एलएनटी यहां पर पहले जब सीवरेज का काम करके गई थी और सड़क बनाकर गई थी। उसी समय इस नाले को पर ऐसे ही छोड़ गई थी।और आप वीडियो आदि मे देख सकते है यहां पर आने वाले राहगीर और वाहन चालक इस नाले में फंस जाते हैं।
काफी गहरा गड्ढा हो चुका है और यहाँ कीचड़ भी काफी हो रहा है और कीचड यहां पर बदबू भी बहुत मारता है। दोस्तों यहां पर आने जाने वाले राहगीर काफी परेशान हो रहे हैं,आसपास के व्यापारियों के अनुसार कल ही एक युवती यहां पर अपनी स्कूटी से गिर गई थी, और काफी चोटिल भी हुई थी।इसके अलावा नगर परिषद द्वारा जो नालिया बनाई जा रही है,वह भी आप यहां पर देख सकते हैं वीडियो में इन नालियों में जो सीमेंट है वह तुरंत ही उखाड़ रहा है,सीमेंट बिल्कुल उखड़ गया है, और नालियों में प्लास्टिक की थैलियां से नालियां अटी पड़ी है साथ ही आप देख सकते हैं गाय भी नालियों में मुंह डाल रही है,वीडियो में आपको दिखाई दे रहा है।और जो नालियों के ऊपर फेरों कवर ऊपर दिखाई दे रहा है वह फेरो कवर का भी सीमेंट पूरी तरह से उखड़ चुका है। दोस्तों यह काम बहुत ही हल्का किया गया है।यहां के व्यापारियों से बात की गई तो व्यापारी लोग यह शिकायत कर रहे हैं कि इस रोड़ पर जो फूटा हुआ नाला है जो गड्ढा हो रखा है,इस नाले में काफी लोग चोटिल हो रहे हैं,उनके ग्राहकों पर भी इसका असर पड़ता है।
इस तरह से दोस्तों यहाँ पर एलएनटी का काम बहुत ही हल्का हो रहा है। दोस्तों क्विक न्यूज़ को जब इस बारे में मालूम चला तो क्विक न्यूज़ अपनी टीम के साथ वहां पहुंचा। और हालात का जायजा लिया., वहाँ के व्यापारियों से भी बात की.व्यापारी से बातचीत के वीडियो भी आपके सामने हाजिर है।
दोस्तों क्या ऐसा नहीं हो सकता कि रूडीप और एलएनटी जो आधिकारिक एजेंसीज है वो एक जगह का काम पूरा करके उसके बाद दूसरी जगह का काम हाथ में ले।अभी तक देखा गया है कि एक जगह खोद दिया,दूसरी जगह जाकर फिर काम करना चालू कर दिया, फिर वहां पर गड्ढा खोद दिया फिर तीसरी जगह चालू कर दिया। एक काम कभी भी पूरा नहीं होता है इस तरह से जनता बहुत ज्यादा परेशान हो रही है और काफी लंबा टाइम खींच रहा है। दोस्तों कुचामन की जनता लगभग 3 साल से इन सब बातों से बहुत ज्यादा परेशान हो चुकी है, और कहीं ऐसा नहीं हो की जनता का आक्रोश फूट पड़े और और जिम्मेदारों को इनका जवाब देना भारी पड़ जाए।