Saturday , 15 March 2025

उफ़ ये पढाई का दबाव : छात्रा ने की ख़ुदकुशी

            आज कुचामन को एक और दुखद घटना से रूबरू होना पड़ा।घटनाक्रम के अनुसार निकटवर्ती नंगवाडा ग्राम निवासी एक छात्रा जो कि यहां छात्रावास में रहकर एक निजी विद्यालय में दसवीं कक्षा मे पढ़ाई कर रही थी। छात्रा ने आज दोपहर ही अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी इह लीला को समाप्त कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

           प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएनल ऑफिस के पास एक छात्रावास में दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने अपने कमरे में पंखे के हुक prbफंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।जब इस घटना का पता अन्य छात्राओं को लगा तो उन्होंने वार्डन को इसकी सूचना दी।

           वार्ड ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी।परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया।तो वहां चिकित्सको ने छात्रा को मृत्यु घोषित कर दिया। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चला है। क्योंकि किसी तरह का सुसाइड नोट घटना स्थल से नहीं मिला है।

          कयास लगाए जा रहे हैं की पढ़ाई के दबाव के चलते छात्रा ने आत्महत्या की है।क्योंकि दसवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू होने वाली है।समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका है।

        क्विक न्यूज़ अपने दर्शकों से अपील करता है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे और धैर्य बनाए रखें।घटना पर पुलिस का अनुसंधान जारी है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …