इल्म की शमा से ही मुस्तकबिल रोशन होता है, लिहाजा अपनी ताकत और दौलत इल्म यानी तालीम हासिल करने में खर्च करो। ये कहना था राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चोपदार का जो कि रविवार को कुचामन सिटी में समाजिक संस्था मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की और से आयोजित 15 वे प्रतिभा सम्मान समारोह ‘एजुकेशन अवॉर्ड – 2024’ में उपस्थित प्रतिभाओं और जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे । एजुकेशन अवॉर्ड 2024 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 120 प्रतिभाओं का सम्मान कर हौसला अफजाई की गई ।
कार्यकम में मुख्य अतिथि राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर, के अध्यक्ष एमडी चोपदार, रहे वही नगर परिषद कुचामन के सभापति आसिफ खान, राजस्थान खोखो फेडरेशन के सचिव डॉ. असगर अली, जिला शिशु कल्याण अधिकारी मोहम्मद इरफान, उप सभापति नगरपरिषद हेमराज चावला, न्यायिक सेवा अधिकारी जुबेर भाटी, जिला हज कमेटी के संयोजक मईनुद्दीन अशरफी, इकबाल खान असिस्टेण्ट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज चुरु अनीस अली डीडवाना, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचस्थ रहे
13 प्रतिभाओं को मिले सिल्वर मेडल
सोसायटी के सदर मोहम्मद शकील और सचिव अकीक अहमद उस्मानी ने बताया की हर साल की तरह इस बार भी सत्र 2023-2024 के लिए बोर्ड कक्षाओं एवं कॉलेज एजुकेशन के प्रतिभावान विधार्थियों के साथ और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । इसी के साथ समाज सेवा, खेल आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले भी नवाजे गए । कुल मिलाकर इस कार्यक्रम में 120 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा 10 के 38, कक्षा 12 के 38 स्नातक एवं स्नातकोत्तर के 19 डिप्लोमा के 7,मेडीकल डिग्री के 4, खेल के 5, राजकीय सेवा में 2, विशेष सेवाओं हेतु 5 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। आयोजन की एक और खास बात विभिन्न श्रेणियों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त 13 प्रतिभाओं को सिल्वर मेडल दिया गया।
सोसायटी के सरवर तंवर ने बताया की कक्षा 10 की टॉपर आलिया अली, कक्षा 12 कला की टॉपर आलिया खान, कक्षा 12 की विज्ञान टापर अफसीन खान, कक्षा 12 कॉमर्स के टॉपर मोहम्मद आमीन, स्नातक कला वर्ग की टॉपर हीबा खान, स्नातक विज्ञान वर्ग की टॉपर अजरा कुरेशी, Bse. BEd की टॉपर शाहिन, BSc नर्सिंग टापर मोहम्मद इरफान, BEd के लिए ताहिरा भाटी MSc के लिए रोजमीन टाक, ITI हेतु अरबाज सोलंकी, GNM हेतु मोहम्मद आबिद भाटी, BAMS ईशरत भाटी, को गोल्ड मेडल से नवाजा गया।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ – असगर अली
राजस्थान खोखो फेडरेशन के सचिव डॉ० असगर अली ने अपने सम्बोधन में उपस्थित विधार्थियों की हौंसला अफजाई की ,और कहा की प्रशासनिक सेवाओं, मेडीकल सेवाओं या अन्य सरकारी सेवाओं के साथ-साथ खेलों मे भी कैरियर बनाया जा सकता है। संयमित, नियमित और व्यवस्थित दिनचर्या का पालन करते हुए कोई भी विद्यार्थी किसी भी खेल में अपना कैरियर बना सकता है। सभापति नगर परिषद कुचामन के सभापति आसिफ खान ने संबोधन में कहा कि कुरान मजीद मे जिन्दगी जीने और कामयाब होने का हर रास्ता अल्लाह तआला ने बताया है, जिन पर चलकर हम अपने भविष्य को संवार सकते हैं।
बेटियां आगे बढ़ रही ये खुशी की बात – एमडी चोपदार
मदरसा बोर्ड राजस्थान के चेयरमैन एमडी चोपदार
ने अपने उद्बोधन में बताया कि खुशी है कि मुस्लिम समाज में भी शिक्षा के प्रति जागरूकता आ रही है और इससे भी ज्यादा खुशी इस बात की है कि समाज की बेटियां भी अब तालीम हासिल करने में पीछे नहीं है । उन्होंने कहा की समाज को आगे लाने और नई दिशा देने के लिए ऐसी सोसायटी की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अपील की, कि वे अपने बच्चों को नैतिक सम्बलन प्रदान करते हुए उन्हे दीन व दुनिया की तालिम दिलवाएं जिससे की ये बच्चे अपने सपने और लक्ष्य को पूरा कर सके।नगर परिषद कुचामन सिटी के उप सभापति
हेमराज चावला, डॉ० इरफान, तथा न्यायिक अधिकारी जुबेर भाटी और डॉ. इकबाल ने भी सम्बोधित किया। मंच संचालन अजमत मौलानी एवं सरवर तंवर ने किया। साथ ही शब्बीर अली ने साउंड सिस्टम की सेवा उपलब्ध करवाई।
ये रहे उपस्थित
एजुकेशन अवॉर्ड 2024 में
बहादुर खान, आरिफ खान (रिटायर्ड प्रिन्सिपल), अब्बास खान, आरिफ खान (पूर्व अहसान मणियार, इस्माईल शाह, सलीम मणियार, इस्लामुद्दीन जोया, इलियास खान पार्षद, शाहरुख बड़गुजर (पार्षद), शबीक उस्मानी, अयुब शेख (पार्षद), सद्दाम रंगरेज, शब्बीर आरबी, एमडी शेख, अन्सार अहमद, इसरार अहमद, हनीफ गौरी, नवाब शेख, मइनुद्दीन शाह, याकूब भाटी, डॉ इशाक देवड़ा, सरदार देवड़ा, अख्तर टाक, बबलू, सलीम कारीगर, मजीद कारिगर, इन्तेक़ाम खान, लतीफ भाटी, इरफान कुरेशी, आरिफ कुरेशी, युवा नेता
रफीक खान, अनवर भारी, आसिफ भाटी, ताहा भाटी, इकराम भाटी (पार्षद), युसूफ भाटी, एडवोकेट दोलत खान, एडवोकेट अयुब अली, सलीम कुरेशी,जाकिर रंगरेज, अफरोज बेगम, खालिदा उस्मानी, साजिदा उस्मानी, आमीन गौरी, चतुर्मुज शर्मा, मनोज भारद्वाज, जाकिर पहलवान आदि उपस्थित रहे।एम्.डी. चोपदार कुचामन सिटी, कुचामन न्यूज़, क्विक न्यूज़
इन कार्य कार्यकर्ताओं ने दी सेवाऐं-
आयोजन को कामयाब बनाने में मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष इमरान खान, सरवर तंवर , हबीब मौलानी, इकबाल खान, सरवर खान, आरिफ टाक PTI, हारून मोलानी, इकबाल खान, साहिलअयुब, नदीम कुरेशी, शबी मुश्ताक, तौसिफ कुरेशी, जाकिर तंवर सलामत अली, सरफराज तंवर, तारीफ पठान, सीमा, सुनीता, सुरेश, अजरा, नाजमीन, महजबीन, सोहेल कुरैशी, तारिफ भाटी,
रेहान मौलानी, आदि ने सेवाएं दी ।