राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित पथ संचलन का आज कुचामन सिटी में विशाल आयोजन किया गया। लगभग 3 किलोमीटर लंबी लाइन में करीब 5000 स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे।
जगह-जगह स्वागत द्वार,पुष्प वर्षा आदि की जा रही थी। इसमें कोई शक नहीं कि यह अपने आप में एक अनूठा आयोजन था।नगर के और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से और डीडवाना, नावां,मकराना आदि से भी कई स्वयंसेवक आज कुचामन में एकत्रित हुए पूर्ण गणवैश हाथ में दंड (लाठी) लेकर एकदम सधी चाल में चलते हुए स्वयंसेवक आगे से आगे बढ़ते जा रहे थे।
ठीक 4:10 पर संचलन कृषि मंडी से रवाना हुआ।यहां से बुडसू चौराहा,अंबेडकर सर्किल, पुराना बस स्टैंड, गोल प्याऊ से होकर नगर के विभिन्न मुख्य मार्ग से होता हुआ पुनः भोमराज का स्कूल पहुंचा और यहां पर सभा के रूप में तब्दील हो गया।
भोमराजका विद्यालय में सभी स्वयंसेवकों को संघ के पदाधिकारी द्वारा संबोधित किया गया। स्थानीय विधायक एवं राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी सांगलिया धूनी के संत ओम दास जी महाराज आदि ने भी पथ संचलन में शिरकत की।
इससे पहले कल 18 तारीख को उपखंड अधिकारी की सुनील चौधरी ने पथ संचलन को मद्दे नज़र रखते हुए शांति समिति की बैठक बुलाई। इसमें आने वाले त्योहारों और पथ संचालन हेतु शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चर्चा की गई।इस पर नागौर डेली के संपादक सद्दाम हुसैन ने शिकायत दर्ज करवाई की पुलिस थाने में टोल फ्री नंबर और थाने के नंबर कभी भी नहीं लगते हैं और लगते हैं तो कोई उठाता नहीं है।पंच परसा राम बुगालिया ने स्कूल कॉलेज द्वारा संचालित कंडम बसों और अवैध वसूली पर प्रश्न खड़ा किया, नवाब शेख ने भी शिकायत करते हुए कहा कि विद्युत विभाग द्वारा कभी भी किसी का भी फोन नहीं उठाया जाता है। इस पर एसडीएम सुनील चौधरी ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
क्विक न्यूज़ द्वारा भी देर रात तक खुले रहने वाले शराब के ठेके पर प्रश्न किया गया। इस पर उपखंड अधिकारी ने शीघ्र कार्रवाई करने हेतु आश्वासन दिया।