सागरमल बानुड़ा आदर्श बाल मंदिर कुचामन सिटी मैं आज दिनांक10.10.2024 को शारदीय नवरात्र उत्सव के अवसर पर डांडिया महोत्सव मनाया गया।
जिसमें समिति अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश काबरा,विद्यालय प्रशासक श्री सुरेश जी गोड़,मुरारी गोड़ और श्री विजय कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुचामन विकास समिति अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश काबरा द्वारा आरटीई में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित की गई।
सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने मां दुर्गा के चित्र के समक्ष डांडिया नृत्य एवं मनमोहक प्रस्तुतियां दी।प्रधानाध्यापक श्री बालमुकुंद राम द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
श्रीमती सुमित्रा कुमावत अध्यापिका द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया।सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा बच्चों की अच्छी तैयारी वेशभूषा के साथ कार्यक्रम में सहयोग किया गया।