

नेट बॉल खेल प्रतियोगिता के दल प्रभारी श्री ज़हीर अली खान ने बताया 3 विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है|

1.सुमित कुमार
2.नितेश
3.नरेंद्र
जिमनास्टिक दल प्रभारी सुश्री सुरज्ञान के निर्देशन में छात्रा पूनम का राज्य स्तर पर चयन
क्रिकेट दल प्रभारी श्री मुकेश मीना के निर्देशन में छात्र बाबूलाल का राज्य स्तर पर चयन हुआ
रग्बी फुटबाल दल प्रभारी श्री ऐजाज़ खान के निर्देशन में छात्र अनुराग कुमावत का राज्य स्तर पर चयन हुआ है
प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने बताया कि विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामस्वरूप चौधरी विद्यालय में विद्यालय समय के पश्चात नियमित खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों का अभ्यास करवाते हैं जिसका ही यह परिणाम है |
कुचा ए अमन उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुचामन सिटी के 8 विद्यार्थियों का विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर और सुल्तान अली खान का प्री नेशनल मे चयन हुआ है |
विद्यालय के निदेशक श्री कन्हैया लाल कुंआने बताया 8 विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है
1.पल्लव कुमावत
2.सुल्तान अली खान
3.अलमास खान
4 मुस्कान खान
5.पायल कुमावत
6.साक़िब खान्
7.आशिष कुमावत
8.सफ़ीना बानो
प्रधानाचार्य कन्हैया लाल कुमावात ने बताया कि विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक पन्ना राम चौधरी विद्यालय में विद्यालय समय के पश्चात नियमित खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों का अभ्यास करवाते हैं जिसका ही यह परिणाम है |
वही विद्यार्थी सुल्तान अली खानकीहोसलाआफजाई राज्यमंत्री विजयसिंह चौधरी,मकराना विधायक जकिर अली,और नगर परिषद सभापति आसिफ खान ने की|