मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की दीपावली, गोवर्धन, भाईदूज पर शुभकामनाएं
जयपुर, 30 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने दीपावली, गोवर्धन एवं भाईदूज के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है।
श्री शर्मा ने कहा कि दीपों का यह पर्व अन्याय और शोषण के विरूद्ध न्याय एवं संघर्ष की विजय का उत्सव है। यह पर्व हमें सच्चाई व धर्म की राह पर चलने, विपदाओं से नहीं घबराने की प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे भगवान श्रीराम के महान आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर बेसहारा एवं अभावग्रस्त लोगों की मदद करने का संकल्प लें, जिससे कि सामाजिक समरसता की भावना मजबूत हो और देश-प्रदेश प्रगति के नए आयाम स्थापित कर सके।
—–
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुभकामनाएं
जयपुर, 30 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती तथा राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता सरदार पटेल ने राष्ट्र को अखण्ड बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज का विस्तृत, एकीकृत और सुनहरा भारत सरदार पटेल की कूटनीति व दूरदर्शिता का ही परिणाम है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे राष्ट्र की एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए समाज में भाईचारे की भावना को मजबूत करने का संकल्प लें।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
जयपुर, 30 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री को प्रकाशोत्सव के पावन पर्व दीपावली की शुभकामनाएं दी। साथ ही, इस अवसर पर देशवासियों की खुशहाली की कामना भी की।
दीपावली पर्व पर विधानसभा अध्यक्ष की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं— साझे आनन्द का उत्सव है पंच दिवसीय दीपावली पर्व – विधानसभा अध्यक्ष —समकालीन मानवीय मूल्यों का प्रतिबिम्ब है दिवाली
जयपुर, 30 अक्टूबर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री देवनानी ने कहा है कि पंच दिवसीय दीपोत्सव साझे आनन्द का उत्सव है। इस त्यौहार को सभी लोग आपस में मिल-जुल कर मनाएं और समाज में आपसी सौहार्द, सद्भाव और खुशहाली का वातावरण बनायें।
श्री देवनानी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि दीपावली सभी के जीवन में खुशी लायें। सभी लोग निरन्तर अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में प्रगति करते रहे। सभी लोग सुखी रहें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दिपावली समकालीन मानवीय मूल्यों का प्रतिबिम्ब भी है। एकता, करूणा और आंतरिक विकास के साथ दीपावली का त्यौहार सभी के जीवन को रोशन करे। राष्ट्र के उज्ज्वल और सामंजस्यपूर्ण भविष्य के लिए सभी के जीवन को सुखमय बनाने के वातावरण निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति को सक्रिय भागीदारी निभाने की आवश्यकता है।
जयपुर डिस्कॉम की पहल— अभियंताओं ने बालिका गृह गांधीनगर की बालिकाओं के साथ बांटी दीपावली की खुशियां
जयपुर, 30 अक्टूबर। जयपुर विद्युत वितरण निगम के अभियंताओं ने एक अनूठी पहल करते हुए गांधीनगर स्थित राजकीय बालिका गृह में रह रही बालिकाओं के साथ बुधवार को दीपावली की खुशियां बांटी।
डिस्कॉम अभियंताओं ने इन मासूम बालिकाओं को दीपोत्सव की बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उपहार स्वरूप उन्हें स्कूल बैग, पुस्तकें एवं पाठ्य सामग्री वितरित की। अभियंताओं द्वारा गुरुवार को इन बालिकाओं को मिठाई भी वितरित की जाएगी ताकि पारिवारिक खुशियों के इस त्यौहार को यह बालिकाएं उल्लास के साथ मना सकें।
बालिकाओं ने धार्मिक भजनों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर डिस्कॉम के मुख्य अभियंता जयपुर जोन श्री आर. के. जीनवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीपीएम श्री आरके शर्मा, अधीक्षण अभियंता श्री लोकेश जैन और श्री अशोक रावत सहित अन्य अभियंताओं ने बालिकाओं को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
संसदीय कार्य मंत्री ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
जयपुर, 30 अक्टूबर। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की मंगलकामना करते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
श्री पटेल ने कहा कि सौहार्द एवं आत्मीयता की भावना को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए सुख-समृद्धि और खुशहाली से जीवन और जगत को आलोकित कर देने वाले दीपोत्सव के पर्व को उल्लास,उमंग एवं आनन्द से मनाएं।
संसदीय कार्य मंत्री ने प्रदेशवासियों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘लोकल फॉर वोकल’ अभियान के माध्यम से स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित मिट्टी के दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया।
श्री पटेल ने कहा दीपावली का पर्व हमारे जीवन में खुशहाली, नई आशाओं एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। हम सब मिलकर अपने देश और प्रदेश को विकसित और समृद्ध बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएं।
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024, 7 विधानसभा क्षेत्रों में अब 69 प्रत्याशी चुनाव मैदान में कुल 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिए
जयपुर, 30 अक्टूबर। राजस्थान में उपचुनाव के लिए 7 विधानसभा क्षेत्रों में 69 अभ्यर्थी चुनाव में भागीदारी करेंगे। इनमें 10 महिला अभ्यर्थी और 59 पुरुष हैं। बुधवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 10 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन-पत्र वापस लिए हैं, जबकि 5 अभ्यर्थी पूर्व में नाम वापस ले चुके हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक कुल 94 अभ्यर्थियों ने नामांकन-पत्र प्रस्तुत किए थे। सोमवार 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान 10 अभ्यर्थियों के नामांकन-पत्र रद्द हुए थे। इस क्रम में बुधवार को नामांकन-पत्र वापसी की अवधि बीत जाने के बाद अब कुल 69 अभ्यर्थी मैदान में हैं।
श्री महाजन ने बताया कि दौसा और खींवसर विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक 12-12 अभ्यर्थी और सलूम्बर में सबसे कम 6 अभ्यर्थी मैदान में हैं। इसी प्रकार, झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 11, रामगढ़ और चौरासी में 10-10 तथा देवली-उनियारा में 8 अभ्यर्थी चुनाव में भागीदारी कर रहे हैं।
[21:09, 30/10/2024] Max Boy: ACB मुख्यालय में महानिदेशक की अध्यक्षता में दिवाली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गयामहानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अध्यक्षता में दिवाली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने हर्षोल्लास से त्योहार का आनंद लिया और एक-दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर महानिदेशक ACB,डॉ रवि प्रकाश मेहरेड़ा ने ACB के सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों को दिवाली की शुभकामनाएँ दीं।
[21:09, 30/10/2024] Max Boy: कंपनियों ने पेट्रोल पर दिए जाने वाले कमीशन में 65 पैसे प्रति लीटर और डीजल के कमीशन में 55 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोतरी की है। आठ साल में पहली बार तेल कंपनियों ने डीलर कमीशन बढ़ाया है।
भाजपा नेता निर्मल माथोड़िया के बेटे से मारपीट में पुलिस का एक्शन कोतवाली थाना पुलिस ने 4 आरोपी किए गिरफ्तार, अंबेडकर सर्किल पर मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद…
[21:09, 30/10/2024] Max Boy: DOP से बड़ी खबर
2 RAS को कार्यमुक्त करने की तैयारी,
RAS अरुण प्रकाश और RAS वीरेंद्र कुमार वर्मा को दी जा सकती अनिवार्य सेवानिवृत्ति,
इसे लेकर आज शाम तक होगा निर्णय,
निर्णय के लिए पत्रावली उच्च स्तर पर लंबित,
अरुण प्रकाश का सर्विस रिकॉर्ड है खराब,
वीरेंद्र सिंह के खिलाफ भी हैं प्रकरण,
दोनों के ही प्रकरणों पर विचार करके आज होगा निर्णय
[21:09, 30/10/2024] Max Boy: इस दीपावली व त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री कम, 79,000 करोड़ रुपये के वाहन बिना बिके |

[21:09, 30/10/2024] Max Boy: दिवाली के अवसर पर अमेरिका में पहली बार स्कूलों की छुट्टी
◆ न्यूयॉर्क सिटी के मेयर कार्यालय में डिप्टी कमिश्नर दिलीप चौहान ने इसकी जानकारी दी
◆ स्कूलों में शुक्रवार 1 नवंबर को दिवाली की छुट्टी रहेगी और वाइट हाउस में भी जश्न का माहौल
[21:09, 30/10/2024] Max Boy: स्वास्थ्य विभाग से बड़ी खबर
अब CMHO के अधीन होंगे समस्त औषधि अधिकारी,
सहायक औषधि अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी,
अब तक कई अधिकारी नहीं कर रहे थे CMHO को रिपोर्ट,
हर माह CMHO को देनी होगी विस्तृत रिपोर्ट,
राज्य सरकार के संज्ञान में आने के बाद राज्य स्तर से जारी हुए आदेश,
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण ने जारी किए आदेश,
[21:09, 30/10/2024] Max Boy: डीजीपी श्री साहू ने दी दीपावली पर शुभकामनाएं
जयपुर, 30 अक्टूबर। पुलिस महानिदेशक (डीजपी) श्री उत्कल रंजन साहू ने ज्योति पर्व दीपावली के अवसर पर राजस्थान पुलिस परिवार की ओर से समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की मंगलकामना करते हुए प्रदेश के पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
डीजपी श्री साहू ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि राजस्थान पुलिस प्रदेश में शांति और कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने, अपराधों पर लगाम कसने तथा जनसुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश के पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी दीपावली के पर्व पर अतिरिक्त सजगता और सर्तकता के साथ देश और समाज के प्रति जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए तत्पर रहते हुए दीपोत्सव की खुशियां साझा करेंगे।
श्री साहू ने कहा कि प्रदेश में सभी लोगों के बीच आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारा सदैव एक मिसाल रहा है। यहां सभी लोग त्यौहारों की खुशियां मिल जुलकर मनाते हैं, इससे ये परम्पराएं और मजबूत होती हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस बार भी दीपावली का त्यौहार सभी लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए इन परम्पराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लेंगें।
—–
[21:09, 30/10/2024] Max Boy: बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबर
धनतेरस के दिन चाचा की हत्या,
मृतक के भतीजो पर ही लगा मारपीट कर हत्या का आरोप,
पुलिस कर रही है मामले की जांच,
सीओ निकेत पारीक थानाधिकारी इंद्र कुमार पहुंचे घटनास्थल पर,
कुछ लोगों को किया गया डिटेन,
श्रीडूंगरगढ़ के रीड़ी गांव की घटना।
[21:09, 30/10/2024] Max Boy: एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ने किया सुदर्शन मेडिकोज का उद्घाटन
दिनांक 30 अक्टूबर, बीकानेर। रूपचतुर्दशी के अवसर पर बुधवार को स्थानीय मुरलीधर व्यास नगर, परशुराम द्वारा के पास स्थित सुदर्शन मेडिकोज का उद्घाटन सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी के कर कमलों से हुआ । इस अवसर पर डॉक्टर सोनी ने संचालक वीरेंद्र जोशी को बधाई देते हुए कहा कि नर सेवा नारायण सेवा को आत्मसात करते हुए व्यवसायिक गतिविधियों के साथ जरूरत मंद व्यक्तियों की सेवा सुश्रुषा का भाव भी रखना चाहिए ताकि
दवाई के अभाव में कोई व्यक्ति बीमार न हो। उद्घाटन समारोह में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिसमें समाजसेवी विनोद जोशी, इंजीनियर नरेश जोशी, विनय थानवी, डॉ. राहुल हर्ष, डॉ. तरुणा स्वामी, सुरेंद्र, प्रकाश ,मनमोहन, विजयलक्ष्मी बिस्सा, सूर्यप्रकाश , दवा प्रतिनिधि शिवम् , डॉ. गौरव जोशी, इंजिनियर प्रवीण, इंजीनियर सौरव जोशी, सुनील, अनिल, नवनीत बिस्सा, गिरिराज, गोवर्धन, विजय सिद्धार्थ कल्ला आदि मौजूद रहे। चंद्रप्रकाश जोशी और शरद जोशी ने आगंतुकों का स्वागत किया ।
[21:09, 30/10/2024] Max Boy: चुरू जिले में थाना साहवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
फर्जी महिला थानेदार गिरफ्तार : दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर होना बता दिल्ली, जयपुर, हरियाणा में 3 साल से वीआईपी सुविधा ले रही थी
12वीं तक पढ़ी आरोपी युवती खुद दसवीं में तीन बार फेल हुई, लेकिन युवाओं को भर्ती का झांसा देकर करोड़ो ठगे
दिल्ली पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड एवं मोबाइल में मिले दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म पहने फोटोग्राफ व वीडियो
जयपुर/चूरू, 29 अक्टूबर। चूरू जिले की साहवा थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस की एक फर्जी महिला थानेदार अंजू शर्मा पुत्री रामचन्द निवासी देवगढ़ को गिरफ्तार किया है। 12वीं पास उक्त युवती खुद दसवीं में तीन बार फेल हुई, लेकिन उसके द्वारा बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करना सामने आया है। पुलिस को इसके पास दिल्ली पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड एवं मोबाइल में दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म पहने फोटोग्राफ व वीडियो मिले है।
एसपी जय यादव ने बताया कि वांछित अपराधियों एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल व सीओ रोहित सांखला के सुपरविजन में एसएचओ साहवा अल्का विश्नोई को सूचना मिली कि देवगढ़ निवासी युवती अंजू शर्मा पिछले काफी समय से दिल्ली पुलिस की महिला उप निरीक्षक बनकर वीआईपी सुविधा ले रही है और बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी में भर्ती कराने की एवज में लाखों रुपए ऐंठती है।
एसपी यादव ने बताया कि गोपनीय रूप से जानकारी ली गई। सूचना पुख्ता होने पर संदिग्ध युवती अंजू शर्मा को दस्त्याब कर पूछताछ की गई तो युवती ने पिछले 3 साल से दिल्ली में रहना और अपने रिश्तेदारों, परिवारजन और पड़ोसियों को दिल्ली पुलिस में थानेदार होना बताया। युवती ने लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठने की बात भी स्वीकार की है।
एक पीड़ित आया सामने
आरोपी फर्जी महिला थानेदार के विरुद्ध थाना साहवा इलाके के बनड़ा निवासी अर्जुन लाल नाई पुत्र महावीर सिंह (25) द्वारा दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 12.93 लाख रुपए ठगने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
आलीशान जीवन-यापन कर रही थी फर्जी महिला थानेदार अंजू
फर्जी महिला थानेदार अंजू ने चुरू, हनुमानगढ, फतेहाबाद, सिरसा व पानीपत के कई युवक-युवतियों को सरकारी नोकरी मे भर्ती का झाँसा देकर करोड़ों रूपये की ठगी की है। इस वजह से यह आलीशान जीवन यापन कर रही थी। आरोपी महिला थानेदार ने किस-किस से ठगी की वारदात की है, इसकी जाँच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।
3 साल से उठा रही थी वीआईपी सुविधा
आरोपी युवती फर्जी पुलिस कार्ड का उपयोग व पुलिस की वर्दी, कैप, बैल्ट पहनकर टोल, मन्दिरो व पार्किग की जगह दिल्ली, जयपुर व हरियाणा मे तीन साल से वीआईपी सुविधा का फायदा उठा रही थी।