Saturday , 15 March 2025

आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समीति की बैठक

         जैसा की क्विक न्यूज़ के दर्शक जानते हैं, हिंदुओं का प्रमुख त्योहार होली नजदीक ही है। साथ ही मुस्लिम समाज का भी पाक रमजान का महीना भी चल रहा है। ऐसे में इन त्योहारों को ध्यान में रखते हुए और शहर में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस थाने में एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

         एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुचामन थाना अधिकारी श्री सतपाल चौधरी एवं अन्य अधिकारी व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्यतः चर्चा शहर में रह रहे किरायेदारों के सत्यापन को लेकर की गई जिससे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिल सके।

           साथ ही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरो की स्थिति एवं नए कैमरे लगाए जाने के लिए स्थान चिन्हित किये जाने पर भी विचार हुआ। अधिकारियों में थाना अधिकारी को आवश्यक स्थान पर कैमरे स्थापित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान सभी समुदाय से शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। क्योंकि बैठक का मुख्य उद्देश्य भी यही था।

           पुलिस अधीक्षक श्री नेमीचंद खारिया के अनुसार शहर में हर हाल में शांति बनाए रखी जाएगी बशर्ते की सभी समुदाय सहयोग करें।

           बैठक में मुख्यतः पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राधेश्याम गट्टानी, रिटायर्ड थानाधिकारी श्री भंवर सिंह भवाद,भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मारवाड़ा, भारतीय जनता पार्टी नेत्री बरखा जैन, योग गुरु  राजेंद्री तालान,असलम शेख,नवाब शेख, पार्षद विक्रम राजोरिया,आदि उपस्थित थे सभी ने प्रशासन को पूरा सहयोग करने हेतु भरोसा दिलवाया।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …