
भारत में प्रत्येक हाईवे से गुजरने पर टोल टैक्स चुकाना पड़ता है। लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर टोल बूथ होता है और टोल बूथ पर वहां की डॉ हिसाब से टोल चुकाना होता है विशेष बात यह है की सभी टोल प्लाजाओ की दरे अलग अलग होती है। दो टोल प्लाजा के बीच की दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए ऐसा नियम बना हुआ है।बाकी सारे नियम भी आप देखिए इस तरह से टोल प्लाजा के नियम बने हुए हैं।

20 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए, यदि आप एक ही टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में हैं, तो आपको टोल टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि, 20 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए, आपको पूरे रास्ते का टोल टैक्स देना होगा.
यह नियम राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर लागू होता है.
यदि आप किसी टोल प्लाजा पर 10 सेकंड से अधिक समय तक इंतजार करते हैं, तो आपको टोल टैक्स नहीं देना होगा.
इसके अतिरिक्त, यदि किसी टोल प्लाजा पर वाहनों की लाइन 100 मीटर से अधिक लंबी है, तो आपको टोल टैक्स नहीं देना होगा.

तो दोस्तों यह सारे नियम है टोल प्लाजा के लेकिन जनता की अनभिज्ञता का फायदा किस तरह उठाया जाता है,आज क्विक न्यूज़ ने इसकी विस्तृत पड़ताल की सबसे पहले देखते हैं कि दो टोल प्लाजा के बीच की दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए। हमारे शहर कुचामन सिटी के चारों तरफ पांच टोल प्लाजा पड़ते हैं।

किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर मंगलाना टोल प्लाजा, छापरी टोल प्लाजा, जयपुर रोड पर गोविंदी टोल प्लाजा,सीकर रोड पर जिलिया टोल प्लाजा और नागौर रोड पर बुडसू टोल प्लाजा।
अब हम देखते हैं इन सभी टोल प्लाजा के बीच की दूरी सबसे पहले मंगलाना से छापरी टोल प्लाजा के मध्य दूरी 46.2 किलोमीटर है। आप में से कोई भी इस दूरी को कभी भी नाप सकता है। मंगलाना से जिलिया टोल प्लाजा की दूरी 30 किलोमीटर, मंगलाना से बुडसू टोल की दूरी लगभग 25 किलोमीटर। मतलब एक छापरी से गोविंदी टोल प्लाजा के मध्य की दूरी ही मानको पर खरी उतरती है। यानी 60 किलोमीटर के लगभग होती है। बाकी सभी पर जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है।

अब बात दूसरे नियम की दूसरा नियम है 20 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए यदि आप टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में है तो आपको टोल नहीं देना होता है। अब कुचामन शहर के आसपास के टोल बूथ में से एक छापरी तथा दूसरा गोविंदी टोल प्लाजा ही ऐसे हैं जो 20 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर है।
कुचामन से मंगलाना की बात की जाए तो कुचामन रेलवे स्टेशन से मंगलाना की दूरी मात्र 4 किलोमीटर है लेकिन फिर भी कुचामन की जनता को वहां पर टोल चुकाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। कुचामन की जनता में भी इसके प्रति जागरूकता नहीं है। क्विक न्यूज़ ने आज पूरी पड़ताल की है और पाया की यहाँ पर पूरी तरह नियमों की अनदेखी की जाए रही है।

क्विक न्यूज़ कुचामन की जनता से यह गुजारिश करता है की मंगलाना टोल प्लाजा पर कम से कम टोल नहीं चुकाए क्यों की यह 20 किलोमीटर के मानकों को पूरा करता है। विशेष बात यह है कि आज तक इन टोल प्लाजाओ के खिलाफ कुचामन की जनता ने आवाज नहीं उठाई है। और टोल प्लाजो की मनमानी सहन करते रहे हैं। प्रशासन से भी क्विक न्यूज़ की गुजारिश है कि कुचामन सिटी के वाहनों के लिए इन सभी टोल प्लाजा को टोल मुक्त किया जाए।