दोस्तों हमारा क्षेत्र जो कि हर दृष्टि से शांत है यहां पर किसी तरह की बदमाशी काफी कम देखने या सुनने में आती है।दोस्तों अपराधियों के होसले इन दिनों कितने बुलंद है।यह कल रात हुई एक घटना से पता चलता है।
नए बस स्टैंड के सामने कुमावत भवन के पास एक होटल है,होटल केसर पैलेस,रात्रि लगभग 8:00 बजे यहां दो युवक और एक युवती आते हैं और खाने का आर्डर देते हैं।संचालक के अनुसार यह लोग काफी शराब के नशे में थे।ऑर्डर देकर यह लोग वापस होटल के बाहर शराब का सेवन करते हैं। और फिर आकर खाना खाते हैं।
जब यह लोग भोजन से निपट जाते हैं तो सीधे होटल से बाहर निकलने लगते हैं,संचालक जब इनके बिल के लिए पैसे मांगता है तो सीधा सा जवाब “हम तो पैसे किसी को देते ही नहीं है” जब संचालक पैसे के लिए जिद करते हैं तो यह मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और संचालक श्री चेनाराम गुर्जर के अनुसार उसके साथ मारपीट करने लगते हैं। आईये दोस्तों जानते हैं संचालक चेनाराम गुर्जर इस मामले पर क्या जानकारी देते हैं।
फिर दोस्तों यह तीनों लोग बाहर जाकर फोन करके किसी को बुलाते हैं देखते-देखते दो गाड़ियों में बदमाश लोग आते हैं और होटल में तोड़फोड़ शुरू कर देते हैं जिससे संचालक श्री राम गुर्जर को चोटे लगती हैं।एक ग्राहक के दाहिने हाथ पर चोट लगती है और संचालक और स्टाफ को भी चोटे लगती हैं।
संचालक के अनुसार लगभग 7 लाख रुपए का नुकसान होता है।दोस्तों होटल में हुई तोड़फोड़ और नुकसान का वीडियो आपके सामने आपकी स्क्रीन पर मौजूद है। दोस्तों रात्रि लगभग 2:00 बजे पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई जाती है। पुलिस जाँच जारी है।
लिजीए सुनते हैं होटल के स्टाफ और उस ग्राहक की बात जिन्हे जबरदस्ती मारपीट का सामना करना पड़ा। दोस्तों आज सुबह 8:00 बजे संचालक और गुर्जर समाज के लोगों ने स्थानीय विधायक और राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी के पास जाकर अपनी व्यथा सुनाई साथ ही पुलिस थाने में जाकर ज्ञापन भी दिया समाचार लिखें जाने तक उपरोक्त केस में जाँच जारी है।