1008 श्री भगवान महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर डीडवाना रोड कुचामन सीटी द्वारा अखिल भारतवर्षिय धर्म जाग्रति सस्थांन प्रात राजस्थान द्वारा|
परम पुज्य प्राकृत भाषा चक्रवृती अभिक्षण ज्ञानपयोगी आचार्य 108 वसुनंदिजी महामुनीराज द्वारा रचित प्राकृत महाकाव्य अशोक रोहणी चरित्र पर आधारित बहुविकल्पीय प्रशनोतरी प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन मन्दिर अध्यक्ष लालचंद पहाडिया,माणक काला,महेन्द्र, पकंज, निरज पहाडिया राजैश गगवाल,राजकुमारपांड्या,तेजकुमार बडजात्या भागचंद अजमेरा व समाज के श्रावक श्राविकाऔ ने विमोचन किया अमित पादोदी ने प्रतियोगिता के बारे मे जानकारी देकर अधिक से अधिक भाग लेने का आग्रह कर बताया कि अधिक जानकारी के स्थानीय सयोजक सुभाष पहाडिया जैन व मेधा उतकर्ष पहाडिया से समपर्क कर सकते हे |
विवाह की 47 वर्षगाँठ पर अपना धर मे प्रभुजी को भोजन
“सबको प्यार सबकी सेवा”” जीवो ओर जीने दो” के उदेश्य वाली संस्था महावीर इंटरनेशनल नेशनल कुचामन सीटी के सेवाभावी वरिष्ठ दम्पति वीर सोहनलाल वीरा अध्यक्ष शारदा वर्मा अपने शादी के 47 वे बसंत पर सामाजिक सरोकार के तहत अन्न सेवा ही सच्ची सेवा की भावना से बीमार, लाचार, असहाय जन का आवास अपनाघर मे सभी प्रभुजी को भोजन कराकर शादी की वर्षगांठ मनाई | संस्था के अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल, सचिव अजित पहाडिया, वीर नदकिशोर वीरा विजयकोर बिडसर,वीर तेजकुमार,वीर सदींप पांड्या वीरा सुनिता गगंवाल, वीरा सरला खटोंड डा प्रमोद कुमावत, प्रार्वती कुमावत, रवि सोनी ने तिलक माला साफा पहनाकर स्वागत कर बधाई देकर शुभकामनायें दी