Tuesday , 15 July 2025

अवैध शराब बिक्री आदमी परेशान

         जैसा कि आप सभी ज्यादा दर्शक जानते हैं अवैध शराब की बिक्री और शराब की बिक्री में अनियमितताए आदि विषय पर क्विक न्यूज़ हमेशा अपनी आवाज उठाता रहा है। इसी कड़ी में कुचामन में ही दल्ला बालाजी रोड पर मेंहाई मेडिकल स्टोर के पास अवैध रूप से  बिकती शराब पर आज क्विक न्यूज़ आप सभी दर्शकों को ध्यान आकृष्ट करना चाहता है।

          दोस्तों दल्ला बालाजी रोड जिला चिकित्सालय के पास है। दिन में हजारों मरीजों का आना-जाना लगा रहता है और वहीं पर शराब पीकर आसामाजिक तत्वों का गलत हरकतें करना। यह कितना अशोभनीय है आप समझ सकते है।दोस्तों वैसे तो कल रात को आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस द्वारा यहां पर रेड डाली गई है और काफी मात्रा में शराब भी बरामद की गई है और आज वहां पर ताला भी लगा दिया गया है।

          लेकिन आसपास के लोगों के अनुसार यह पक्का इलाज नहीं है क्विक न्यूज़ ने जब आसपास के लोगों से बातचीत की तो पता चला कि यह कारोबार वर्षों से चल रहा है और आसपास के लोगों को पूरी तरह से परेशान कर रखा है।वहीं महिलाओं का कहना है कि यहां पर हमेशा हर वक्त असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है जो कि शराब पीकर हर कहीं टॉयलेट करते रहते हैं या गाली गलौज करते रहते हैं।

          दरअसल यहां पर एक व्यक्ति रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध शराब बेचता है जिसकी पुष्टि कल देर रात हुई रेड से और आसपास रहने वाले लोगों की शिकायतों से हो जाती है। दोस्तों पास वाले मकान में ही मेहाई मेडिकोज संचालित है,तथा यहां पर चिकित्सक भी निवास करते हैं।जाहिर सी बात है कि चिकित्सकों को दिखाने के लिए मरीज भी आते जाते रहते हैं दोस्तों रेस्टोरेंट संचालक वहां पर नॉनवेज खाना खिलाता है।उनकी गंदगी भी आसपास पड़ी रहती है।

            बात यही नहीं रुकती दोस्तों उक्त व्यक्ति ने वहां दो-तीन बड़े कुत्ते भी पाल रखे हैं जो कि बचा हुआ नॉनवेज खाना खाकर आने जाने वालों को परेशान करते रहते हैं।अब मरीजों का वहां आना-जाना और कुत्तों का भोकना कितना परेशान करता है आप समझ सकते हैं। क्विक न्यूज़ ने वहां आसपास की महिलाओं से बातचीत की सभी ने इनकी शिकायत की और कहा कि यह मानसिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान करता हैं।

            क्विक न्यूज़ यहां पर उन महिलाओं के नाम उजागर नहीं कर सकता क्योंकि महिलाएं राजपूत समाज से हैं और अपना नाम सार्वजनिक नहीं कर सकती। लेकिन उनका कहना है कि इस बात पर उन्हें बहुत परेशानी होती है वही क्विक न्यूज़ ने उस क्षेत्र के पार्षद से भी बात की तो पार्षद श्री फारूक टाक का कहना है कि उन्होंने पूरे वार्ड वासियों को साथ लेकर एक बार पुलिस थाने इस बात की शिकायत काफ़ी पहले की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

            बहरहाल देर रात वहां पर जो कार्रवाई हुई है तो क्विक न्यूज़ आशा करता है कि यह कार्रवाई प्रभावी रहेगी और आसपास रहने वाली जनता को इस अवैध का कारोबार से राहत मिलेगी।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सडको पर गड्ढो की भरमार जनता होती चोटिल

एक तो वैसे ही एल&टी और रूडीप की धीमी गति से काम करने की स्टाइल …