
कुछ दिन पहले क्विक न्यूज़ ने अवैध शराब की दुकानों और खुलेआम जिस्म फरोशी के अनैतिक धंधों को लेकर एक कार्यक्रम किया था। दर्शकों का भरपूर प्यार मिला उन कार्यक्रमों को अच्छे व्यूज मिले अच्छे लाइक्स मिले और अच्छे ही सब्सक्राइबर बढ़े । अभी चार-पांच दिन पहले जब पुलिस थाना कुचामन सिटी में शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ था। तब क्विक न्यूज़ ने फिर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सामने इस मुद्दे कों वीडियो सहित पेश किया और विभाग के द्वारा कार्यवाही भी की गई।

नतीजा यह हुआ कि क्विक न्यूज़ के पास धमकियां भी आई और दूसरे तरीके से भी उसको दबाने की कोशिशे भी की गई।

तो यहां यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इन सब बातों से क्विक न्यूज़ पर कोई असर नहीं होने वाला और यह जिद है हमारी की इस मुद्दे पर हमें चाहे जिस हद तक जाना पड़े हम जाएंगे। लेकिन इन दोनों सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई जारी रखी जाएगी। यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि हम पर उन सबूत को भी सामने लाने का दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन फिर एक बार स्पष्ट कर दिया जाए कि क्विक न्यूज़ के लिए खुद के व्यूज से ज्यादा महत्व उन महिलाओं की इज्जत का है जो कि किसी न किसी मजबूरी के चलते या दबाव के चलते इस गंदे पेशे में आई है।

हमारी लड़ाई तो उन गिद्धों से है जो इन महिलाओं और लड़कियों को इस पेशे में धकेलते हैं और मोटी रकम कमाते हैं। बहरहाल उनकी यह रिपोर्ट जल्द ही क्विक न्यूज़ के मंच के माध्यम से राज्य सरकार तक पहुंचा दी जाएगी। हमारे ही एक शुभचिंतक ने यह भी कहा कि कहां-कहां रुकोगे इस गोरख धंधे को तो यहां यह भी स्पष्ट कर दूं कि हमारा पहला लक्ष्य हमारे प्यारे शहर कुचामन सिटी से इस गंदगी को साफ करना है। इसके बाद आगे कदम बढ़ाए जाएंगे।
बहरहाल एक बार और स्पष्ट कर दूं कि क्विक न्यूज़ किसी भी हालत में ना तो डरेगा और ना ही दबेगा धन्यवाद।