Wednesday , 19 March 2025

अनुचित टेक्स पर परिषद आक्रोश में ,शिकायतों के बावजूद अवैध निर्माण जारी,सफाई कर्मी व प्रशासन आमने सामने

           नमस्कार दोस्तों नगर परिषद कुचामन सिटी में आज नगर परिषद सभापति द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। दोस्तों तकमीना कुछ इस तरह इस प्रकार था।

          दोस्तों राज्य सरकार द्वारा एक टैक्स लागू किया गया है “घर-घर कचरा संग्रहण टैक्स” और नगर परिषद द्वारा इसका विरोध किया गया है दोस्तों नगर परिषद उपसभापति हेमराज चावला के अनुसार कुचामन कस्बे में अब सफाई शुल्क टेक्स के शुरू होने को लेकर आम जन में अत्यंत आक्रोश व्याप्त है।

            अब तक कुचामन कस्बे में सफाई कार्य स्थाई सफाई कर्मियों एवं करोड़ों रुपए के निविदा धारी एक निजी फॉर्म दोनों मिलकर कर रहे हैं। इसके उपरांत” घर-घर कचरा संग्रहण टैक्स “योजना के नाम पर 7 करोड रुपए का एक और सफाई ठेका किसी निजी फर्म को दिया गया है।

          नए ठेके में प्रत्येक अमीर गरीब के मकानो, हॉस्टलो,हर प्रकार की दुकानों,क्लिनिक, अस्पतालों,कॉम्प्लेक्स,कोचिंगो,डिफेंस एकेडमियों, विवाह स्थलों, स्कूलों, कॉलेज, हाथ ठेलो इत्यादि पर ठेकेदार अपनी दर पर सफाई सुविधा शुल्क टैक्स वसूलकर आमजन की जेब काटने की तैयारी में है।

           आगे हेमराज चावला बताते हैं कि पहले से ही नगर परिषद स्तर पर 3.5 करोड़ की निविदा से एक निजी फॉर्म द्वारा सफाई कार्य किए जाने के उपरांत सफाई कार्य का 7 करोड़ का एक और ठेका निजी फर्म “वी वॉइस कंपनी” को दिया जाना और क्षेत्रीय जनता पर आर्थिक वोट डालना कहां तक की समझदारी है।

            यहां यह भी उल्लेखनीय एक ही नगर परिषद बोर्ड व जनप्रतिनिधियों को ध्यान में लाऐ बिना ही अधिकारियों/ बड़े जिम्मेदारों की आपसी जुगलबंदी से अपने अदृश्य हितों के वशीभूत विविध प्रक्रिया की अवहेलना कर लोक सभा चुनाव की आचार संहिता व सरकारी छुट्टियों की आड़ में 1 वर्ष की बजाय 3 वर्ष का सफाई कार्य का एक नया ठेका अपनी मनचाही उक्त फॉर्म को दिया गया है जो की संदेहास्पद है।

            दोस्तों एक बात और गौरतलब है कि प्रदेश की 257 शहरी निकायों में से मात्र 7-8 में ही इस योजना को संचालित किया गया है। दोस्तों ऐसा लगता है की इसमें राज्य सरकार का राजनैतिक पूर्वाग्रह भी कही ना कही काम कर रहा है।

              हेमराज चावला कहते हैं कि जब पहले से ही क्षेत्रीय आमजन गृह कर सहित कोई ना कोई टैक्स सरकार को अदा कर रहा है तो ऐसे में सुविधा शुल्क टैक्स के रूप में नया टैक्स अमान्य है। दोस्तों इस मीटिंग में सभापति आसिफ खान,उपसभापति हेमराज चावला सभी कांग्रेसी पार्षद उपस्थित थे। और सब ने मिलकर आयुक्त पिंटू लाल जाट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा।

           तो दोस्तों यह तो बात हुई सुविधा शुल्क की लेकिन दोस्तों सामाजिक कार्यकर्ता पंच परसा राम बुगालिया के अनुसार शहर में अवैध निर्माण की बाढ़ आई हुई है। पंच परसा राम बुगालिया के अनुसार अवैध निर्माण शहर की सूरत को बिगाड़ रहे हैं। और जिम्मेदार कार्यवाही के नाम पर अवैध निर्माण को बचाने में लगे हैं।श्री बुगालिया ने आयुक्त पिन्टूलाल जाट पर आरोप लगाते हुए कहा काफ़ी बार शिकायत करने के बावजूद भी आयुक्त कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है। उल्टा पूंजीपतियों को शह देकर अवैध निर्माण को बढ़ावा दे रहे है।सुनिए पंच परसराम बुगालिया क्या कहते हैं।

       वहीं दोस्तों आज एक अप्रिय स्थिति का सामना भी कुचामन सिटी को करना पड़ा। दोस्तों सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते आज शहरी रोजगार योजना कार्मिको द्वारा प्रशासन ने सफाई कार्यवाही करवाई। लेकिन सफाई कर्मियों और उनके मध्य झड़प हो गई।

          इस पर थानाधिकारी और तहसीलदार दोनों ही घटना स्थल पर पहुंचे।और कहा कि हम वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे उसमें किसी भी प्रकार का व्यवधान असहनीय होगा।वहीं सफाई कर्मी अपने लिए प्रशासन से सहयोग मांग रहे थे।सफाई कर्मियों का कहना हे की हम अहिंसात्मक रूप से हमारा आन्दोलन कर रहे हे उसमे प्रशासन बार बार हमे मजबूर करके हमारे आन्दोलन में व्यवधान उपस्थित कर रहा हे | देखीऐ वीडियो।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …