दोस्तों कुचामन सिटी का स्टेशन रोड क्षेत्र, कुचामन कॉलेज के सामने,एकलव्य स्कूल की गली। हर पांच सात दिनों में एक बार रात को 9:00 बजे से 10:00 बजे के बीच में अचानक तेज वोल्टेज जाता है।कई घरों में विद्युत उपकरण जल जाते हैं।
फिर शुरू होता है शिकायतों का दौर और दो-तीन घंटे बाद लाइट आती है।दोस्तों यह सिलसिला पिछले लगभग 6 माह से जारी है।लेकिन इसका स्थाई समाधान अभी तक अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पास नहीं है। दोस्तों अभी पिछली 1 तारीख को ही रात 10:00 बजे के आसपास अचानक तेज वोल्टेज आ गया स्थानीय निवासी मंगल सिंह के घर में, K D’S रेस्टोरेंट में,प्रदीप जी आचार्य के घर में काफी विद्युत उपकरण जल गए। फ्रिज, पंखे,टीवी, आदि तो उसी समय क्विक न्यूज़ प्रतिनिधि रात को बाहर निकाला। और इसकी यह में जाना निश्चित किया।
दोस्तों पूछताछ करने पर पता चला कि जब भी ऐसा होता है तब होटल अरावली के पास वाले खंबे में पहले स्पर्किंग होती है और फिर या तो लाइट चली जाती है या फिर वोल्टेज तेज आता है। दोस्तों इससे लोगों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है।
आईये दोस्तों सुनते हैं जिन उपभोक्ताओं का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा उनकी बात।
अब दोस्तों परते खुलती चली गई कुछ समय पहले इसी खंभे पर अचानक स्पार्किंग से आग लगी थी आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने के लिए फाइल ब्रिगेड को बुलाना पड़ा बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका।
गनीमत रही दोस्तों की किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ। आप वीडियो में देख सकते हैं कि आग कितनी भयानक थी। अब दोस्तों कमाल की बात यह है कि जब क्विक न्यूज़ यह खोजबीन कर सकता है तो एवीवीएनएल को यह क्यों नहीं मालूम पड़ता। लगता है दाल में कहीं ना कहीं काला है।