सीकर रोड़ स्थित गायत्री शक्तिपीठ कुचामन में दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा के कुचामन क्षेत्र में आगमन को लेकर गायत्री परिजनों द्वारा ग्राम – ग्राम में प्रचार – प्रसार किया जा रहा है ।
कुचामन क्षेत्र के दिव्य कलश रथयात्रा संयोजक राजेन्द्र सिंह प्रेमपुरा ने बताया अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वाधान में गायत्री परिवार के संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा व अखंड दीपक का जन्म शताब्दी वर्ष 2026 की तैयारी हेतु पूरे उत्साह के साथ देश भर में ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जा रही है यह ज्योति कलश रथ विशेष वैदिक कर्मकांड के साथ देश भर के पावन तीर्थ के जल सहित सभी गांव शहरों में भ्रमण करेगा।
गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक भैरुलाल उपाध्याय ने बताया कलश भारतीय संस्कृति का केंद्र बिंदु है। कलश का स्वस्ति वाचन के साथ सभी शुभ कार्यों में पूजन किया जाता है। यह कलश दिव्य और अलौकिक है इस ज्योति कलश की महिमा अनूठी है यह ज्योति कलश रथ यात्रा धर्म संस्कृति ,जागरण के उत्थान व दर्शन हेतु सभी गांव में जाएगी इसके पूर्व प्रचार प्रसार हेतु कुचामन पंचायत समिति के ग्राम शिव ,बूटी नाथपुरा, बरालपुरा, भवानीपुरा,चावड़िया सुरतपुरा सीतापुरा ,कुमावतो की ढाणी, नूवादा की ढाणी, मंडावरा, पदमपुरा, मालियों के बास , परेवड़ी, करकेडी ,राजपुरा चारणवास ,सबलपुरा , मंगलपुरा इत्यादि गांव में गायत्री परिवार टोली भ्रमण कर रही है इस टोली में राजेंद्र सिंह प्रेमपुरा, भैंरूलाल उपाध्याय, रूपसिंह राजपुरोहित ,भगवती प्रसाद खंडेलवाल ,रामसिंह लिचाना सहित गायत्री परिजन भाग ले रहे हैं।
रथयात्रा के सहसंयोजक जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कुचामन शहर में 15 दिसम्बर को दिव्य कलश रथयात्रा के प्रचार – प्रसार के क्रम में शहर के विभिन्न मंदिरों में प्रतिदिन सायं दीपयज्ञ कर आम जन को आध्यात्मिक लाभ प्राप्ति हेतु आग्रह किया जा रहा है ।
