Saturday , 15 March 2025

अंतरराष्टीय महिला दिवस पर शारदा वर्मा, आशा सेन का महावीर इन्टरनेशनल ने किया स्वागत

                महिलाएं एक प्रकार से जीवंत धर्म की रक्षा करने का कार्य करती है।

प्रकृति ओर नारी समान है हम प्रकृति के ही समान नारी के भी कर्जदार है क्योकि उसने ही जीवन दिया ओर फिर हमे इस योग्य बनाया कि जीवन जी सके। देश की ताकत, समाज की शक्ति समर्पण ओर जज्बे का ज्वार है तो फोलाद सी इच्छाशक्ति के साथ सेवा के नए प्रतिमान गढ रही महिलाओ का अंतरराष्टीय महिला दिवस पर शिक्षा, व चिकित्सा क्षेत्र मे अपनी अनुकरणीय सेवा प्रदान करने वाली प्रधानाचार्य श्रीमती शारदा वर्मा राजकीय माध्यमिक बालिका विद्यालय बुडसु से सेवानिवृत पश्चात सामाजिक सेवा कार्यौ मे अग्रणी रहते हुए सेवाए प्रदान करने एंव राजकीय चिकित्सा कुचामन सिटी मे L H B पद पर सेवारत मिलनसार, सेवा समर्पण, कुशल व्यवहार आशा सेन नर्स का महावीर इन्टरनेशनल कुचामन सिटी द्वारा विश्व महिला दिवस पर रात्रि में 8 बजे उनके निवास स्थान पर तिलक माला साफा व मुह मीठा करवाकर स्वागत सम्मान कर बहुमान किया गया।

स्वागत सम्मान करते वीरा अध्यक्ष सरोज पाटनी ,वीरा मंजू , वीरा राखी बडजात्या, वीरा सुनिता गंगवाल, वीरा सरला खटोड, वीरा सीमा प्रदीप काला, वीरा सविता वीर नरेश झांझरी, वीर रामावतार गोयल, वीर अजित पहाडिया, वीर तेजकुमार बडजात्या,वीर सोहलाल वर्मा प्रवीण शारदा सेन अनुराग, अशुभ रतनलाल, सीतारानी सोनी ने स्वागत मे उपस्थित रहकर सहयोग किया।
र सुभाष पहाडिया ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …