Thursday , 15 January 2026

हनुमान चालीसा के तीन वर्ष सम्पूर्ण : भव्य भजन संध्या का आयोजन

कड़क सर्दी की सुबह,कोहरा ऐसा की हाथ को हाथ ना सूझे। लेकिन वाह रे बालाजी विहार कॉलोनी का दीवानापन। सुबह-सुबह 6:30 पर ही प्रभात फेरी लेकर निकल पड़े। भजन गाते संगीतमय प्रभात फेरी पूरे दो सो घरों के नागरिक एक साथ। महिलाएं भी पीछे नहीं। एक दूसरे के प्रति हर कॉलोनी का प्रेम, सहयोग स्पष्ट प्रतीत हो रहा था। और पूरी कॉलोनी का चक्कर लगाकर प्रभात फेरी पुरी की गई। 

             और फिर शाम के कार्यक्रम की तैयारी में पूरी कॉलोनी जुट जाती है। देखीये अपनी पूरी स्क्रीन पर। शाम 7:00 बजे विशाल पंडाल सजा स्थानीय संगीत सदन के कलाकारों और शहर के अन्य कलाकार उपस्थित होने लगे। इंतजार था तो बस उन संतों का जिनका बालाजी विहार कॉलोनी के मंच पर स्वागत होना था। और थोड़ी ही देर में वे सभी संत आने लगे।

              मुख्यतः हिरानी गौशाला के संत सुदर्शन जी महाराज, बरवाला पीठ के संत बालक दास जी महाराज, माधव दास जी महाराज, बिलासी दास जी की बगीची के संत भगवान दास जी महाराज तथा नली के बालाजी के पुजारी सत्य नारायण जी स्वामी, नानू दास जी महाराज, पांचोता बगीची से संत हरदेव जी स्वामी, संत मदन दास जी स्वामी, कथा वाचक श्री राजेंद्र शास्त्री जी आदि मंचस्थ हुए। सभी का स्वागत कॉलोनी के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा दुपट्टा, शाल,माला और सम्मान राशि के साथ किया गया। 

              यहां यह भी गौरतलब है की पूरी कॉलोनी के द्वारा सम्मानित ग्रहस्त संत श्री विनोद कुमार जी आचार्य का भी मुख्य रूप से स्वागत किया गया। श्री विनोद जी के बारे में पूरा वर्णन करने के लिए तो एक अलग से कार्यक्रम किया जाएगा। लेकिन यहां सिर्फ इतना बता दूं कि वीतरागी संत यदि किसी को कहा जाए तो विनोद जी के अलावा कोई नाम उभर कर नहीं आएगा। भारतीय संगीत सदन यदि आज अपनी जगह खड़ा है तो यह सिर्फ और सिर्फ विनोद जी की ही देन है। संगीत सदन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री नटवर जी बक्ता ने एक बार कहा था और खुले मंच से कहा था कि यदि विनोद जी नहीं हो तो संगीत सदन का खुलना भी नामुमकिन है। साथ ही स्वच्छता का विशेष संदेश प्रतिदिन विनोद जी द्वारा दिया जाता है। 

               बहरहाल विनोद जी द्वारा गणेश वंदना गाकर कार्यक्रम का आगाज किया गया और शुरू हुआ बेहतरीन भजनों का दौर। संगीत सदन के प्रशिक्षु कलाकार संगीत सदन के ही प्रशिक्षक मोहम्मद असलम, हरीश द्वारिका, मिंटू गोड़ एंड पार्टी आदि सभी ने समां बांध दिया। वहीं सुदर्शन जी महाराज ने “वो भारत देश है मेरा” गाकर श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। वादक टीम में ऑर्गन पर गणेश दमानी ढोलक पर विनोद दमानी पेड पर रवि द्वारिका ने ऐसी शानदार जुगलबंदी की कि श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम लगभग रात को 12:00 तक चला।

                कार्यक्रम का संचालन श्री महेंद्र मिश्रा ने किया शहर के कई प्रबुद्ध नागरिक नगर परिषद सभापति श्री सुरेश सिखवाल,जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर वि के गुप्ता और भी कई जाने-माने लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।  

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सेवा कार्य के साथ साथ चायनीज मांझे के प्रति भी किया जागरूक : जीव दया समिति

चाइनीज मांझे से नुकसान के प्रति जागरूकता _ जीव दया सेवा समिति चेरिटेबल ट्रस्ट, कुचामन …