
चाइनीज मांझे से नुकसान के प्रति जागरूकता _
जीव दया सेवा समिति चेरिटेबल ट्रस्ट, कुचामन सिटी के तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर चाइनीज मांझे से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्थानीय ग्रोविंग इंटरनेशनल स्कूल, स्टेशन रोड, कुचामन सिटी में पोस्टर विमोचन किया गया। जागरूकता सन्देश देने वाले प्रेरणा दायक पोस्टर वितरित किए गए।
समिति अध्यक्ष नरेश जैन ने विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी देकर बताया कि चाइनीज मांझे में नायलॉन, कांच एवं लोहे का चुरा काम में लिया जाता है उससे बेजुबान पशु पक्षि एवं आम आदमी घायल हो जाते है। कईयों की मौत भी हो जाती है। अध्यक्ष नरेश जैन ने अपील की सभी लोग सूत के मांझे का उपयोग करे ,जिससे मनोरंजन के नाम पर किसी की जिंदगी की डोर ना कटे।

विद्यालय में सभी बच्चों को बिस्किट वितरित किए गए।
इस अवसर पर जीव मित्र समिति अध्यक्ष नरेश जैन, सचिव प्रदीप काला, जीव मित्र राजेश अग्रवाल, जीव मित्र रामावतार सोनी, जीव मित्र चंपालाल पारीक,जीव मित्र गोपाल लाल झवर, स्कूल प्रशासन से निदेशक भरत स्वामी, ऋषभ सोनी मंचस्थ थे।
मंच संचालन स्कूल प्रधानाचार्य जीव मित्र डॉ प्रकाश टेलर ने किया। शाला प्रशाशन से सभी अध्यापको ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया।
विद्यालय प्रशासन ने समिति के कार्यों कि भुरी भुरी प्रशंसा की एवं समिति सदस्यों को साधुवाद ज्ञापित किया।

इसके बाद नए बस स्टैंड के पास कच्ची बस्ती में सर्दी से बचाव के लिये 40 परिवारों को कम्बल एवं मकर संक्रांति त्यौहार पर तिल के लड्डू बड़ों एवं बच्चों को बाटे गए। कड़कडाती सर्दी में कम्बल मिलने पर सभी परिवारों के चेहरे खिल उठे। एवं सभी ने समिति परिवार को दिल से दुवाएं दी। तिल के लडडू मिलने पर बच्चे बहुत प्रसन्न हुए ।जरूरतमंद परिवारों के साथ त्यौहार मनाने से उनकी खुशियां दुगनी हो जाती है।
Quick News News as quick as it happens