इन दिनों लगता है जैसे भूमाफियाओं के लिए स्वर्ण काल चल रहा हो।अभी कुछ दिनों पहले ही क्विक न्यूज़ ने बुडसू रोड स्थित एक भूखंड का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था।और भी कई ऐसे मामले जनता के बीच में काना फुसी का विषय बने रहे। अब वह मामले सामने नहीं आ पाए है।क्योंकि सामने रसूल दार पार्टीया थी।तो कोई उनके खिलाफ बोलकर क्यों अपनी जान को आपत में डालें।

बहरहाल कल शाम को एक ऐसा ही मामला सामने आया जब रसूखदारों ने एक बेश कीमती जमीन पर अवैध कब्जे की असफल कोशिश की। आसपास की जनता की जागरूकता के चलते अवैध अधिग्रहण की कार्रवाई तो असफल हो गई। लेकिन इसके चलते कुचामन में एक बार सनसनी फैल गई।
अब दोस्तों हुआ कुछ यू की कुचामन की सीकर रोड पर गुलजार पुरा मे एक जमीन सारडा जी की बगीची जिसे अधिकतर लोग डंडा के नाम से जानते हैं।अभी जमीन पर कल शाम को लगभग 15 20 गाड़ियों में बदमाश आए और इस भूखंड में कब्जा करने की नीयत से घुस गए। अब दोस्तों यह लोग अपने साथ कुर्सियां टेंट आदि काफ़ी सामान लेकर आए थे मानो वहीं पर उन्हें अपना आशियाना बनाना हो।

अब जब दोस्तों इतनी गाड़ियां इतने बड़े ताम झाम के साथ इस बेश कीमती भूखंड में घुसी तो आसपास के लोगों को थोड़ा गलत लगा तो सब लोग वहां पर एकत्रित हुए जब भीड़ ज्यादा बढी तो भीड़ में से ही किसी ने पुलिस को भी सूचना दी।अब आप दर्शके समझ ही सकते हैं कि पुलिस को पहुंचने में लगभग 1 घंटा तो लगना लाजिमी ही है।
बहरहाल पुलिस वहां पहुंची इतनी भीड़ और पुलिस को देखकर बदमाश अपना समान वहीं पर रखकर भाग लिए। तो दोस्तों क्विक न्यूज़ ने इतनी बेश कीमती जमीन पर कब्जे के प्रयास को देखकर उसकी गहराई में जाकर पड़ताल की तो पूरी कहानी कुछ इस प्रकार निकली। 
दोस्तों कुचामन के ही प्रसिद्ध समाजसेवी व दान दाता की घनश्याम दास सारड़ा है। दोस्तों कुचामन के जिला अस्पताल की जमीन भी श्री सारडा अपनी तरफ से दान में दी थी। इन्हीं की यह जमीन है इस जमीन की देखरेख की गजेंद्र सिंह जादौन जो की जादौनो की कोलड़ी, कुचामन सिटी के निवासी है।

इस जमीन पर किसी अन्य में अदालत में दावा किया की खतौनी उनका नाम है लेकिन यह दावा वे निचली अदालत में हार गए और जमीन पर स्थगन आदेश आ गया।तो सब यह लोग हाई कोर्ट में पहुंचे वहां पर भी स्थगन आदेश आ गया।आपकी स्क्रीन पर सारे कागजात मौजूद हैं। अब जब अदालती कार्रवाई में जीत हासिल नहीं हुई तो यह लोग ताकत के बल पर जमीन पर कब्जा करने पहुंचे।
अब साहब यह जमीन शादी ब्याह आदि में पड़ोसियों के बहुत काम आती है।साथ ही पड़ोसियों के बच्चे भी वहां पर सारे दिन खेलते रहते हैं।यह मैदान है तो पड़ोसियों को काफी सुविधा मिल जाती है। मतलब पड़ोसियों के लिए यह मैदान बहुपयोगी साबित होता है।तो पड़ोसियों की जागरूकता के चलते भू माफियाओ को एक बार फिर वहां से मुख खानी पड़ी और भागना पड़ा।
आज गजेंद्र सिंह जादौन ने नामजद रिपोर्ट स्थानीय पुलिस थाने में दी है प्रार्थना पत्र की प्रति आपकी स्क्रीन पर मौजूद है।पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली हे और जाँच कर रही हे | श्री गजेंद्र सिंह जादौन के अनुसार बदमाश बिल्कुल बेखौफ होकर वहां गाड़ियों में भरकर आए थे।दोस्तों क्विक न्यूज़ आशा करता है कि ऐसी गतिविधियों पर
Quick News News as quick as it happens