Tuesday , 15 July 2025

भागवत कथा का समापन

      मनोचा परिवार के सोजन्य से आयोजित  भागवत कथा का समापन कल दिनांक 20 -12 -2024 को कुचामन सिटी स्थित सरला बिरला कल्याण मंडपम में हुआ।प्रसिद्ध कथा वाचक श्री विजय शंकर त्रिवेदी द्वारा इस कथा का वाचन किया गया।

         दिनांक 18- 12- 2024 से दिनांक 20 -12 -2024 तक चलने वाले इस कथा में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वाचन श्री विजय शंकर त्रिवेदी जी द्वारा सुमधुर स्वर में किया गया,कुचामन शहर के सभी धर्म प्रेमियों ने इस कथा का आनंद लिया।

        शिवदान जी मनोचा,जानकी देवी मनोचा,जोगेंद्र मनोचा, कैलाश मनोचा,डॉक्टर हरीश कुमार मनोचा, मनु मनोचा की पुण्य स्मृति में इस कथा का आयोजन हुआ।

      कल सुदामा चरित्र का वाचन करते हुए श्री विजय शंकर जी ने बताया कि भगवान हमेशा भक्त के वश में रहते हैं। सुदामा चरित्र के करुण प्रसंग ने सभी श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। मनोचा परिवार के अलावा शहर के सभी समभ्रान्त लोगो ने जिनमे मुख्यतः श्री भंवर लाल जी पारीक, श्री सत्य नारायण जी मोर,श्री राम काबरा , श्री बाबूलाल जी जांगिड़, श्री चतुर्भुज जी शर्मा, श्री राजकुमार सोनी आदि उपस्थित थे।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सडको पर गड्ढो की भरमार जनता होती चोटिल

एक तो वैसे ही एल&टी और रूडीप की धीमी गति से काम करने की स्टाइल …