दोस्तों एलएनटी और रूडीप द्वारा किए जाने वाले भ्रष्टाचार पर क्विक न्यूज़ पहले भी काफी कार्यक्रम कर चुका है।
दोस्तों इसी कड़ी में आज एक और जगह भ्रष्टाचार की कहानी सामने आई दोस्तों वार्ड नंबर 16 में 2 दिन पहले डाबर की रोड बिछाई गई थी,अब इसे आसपास के नागरिकों की उदासीनता कहे या कंपनी द्वारा किया जाने वाला भ्रष्टाचार यह रोड सीधी रेत पर मात्र आधा इंच डाबर बिछा कर इस काम की इतिश्री कर ली गई।
दोस्तों हमने पहले भी इसी तरह का कार्यक्रम किया था वहां के जागरूक नागरिकों के ने तुरंत रोड का विरोध किया और नतीजा आज वहां दोबारा पक्की अच्छी रोड बनाई गई,ज़ब दोस्तों क्विक न्यूज़ को भ्रष्टाचार का पता चला तो हम खुद वहां पड़ताल करने पहुंचे।
दोस्तों आप वीडियो और फोटो में देख सकते हैं कि किस तरह मात्र पैर की ठोकर से हि यह डामर उखड़ रहा है, और डामर के नीचे सुखी रेत निकाल रही है,दोस्तों भगत सिंह युथ ब्रिगेड के अध्यक्ष पंच परसा राम बुगालिया जो कि आरटीआई एक्टिविस्ट भी है, उन्होंने इस बात का विरोध किया तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें वहां से भागने की कोशिश की।
जैसा कि परसा राम खुद अपने शब्दों में बता रहे हैं,देखिए वीडियो। दोस्तों ज़ब सड़क से प्रभावित आसपास के लोगों से क्विक न्यूज़ ने बात करने की कोशिश की तो लोग बात कैमरे के सामने करने से ही कतरने लगे।जबकि उनके सामने की घटिया रोड से सबसे ज्यादा प्रभावित उन्हें ही होना है।
दोस्तों आम लोगों का कहना है कि यह कार्य जब विधानसभा चुनाव से पहले हुआ था तब बहुत ही सुंदर और बहुत ही मजबूत तरीके से किया जा रहा था। लेकिन जैसे ही चुनाव हुए और सरकार बदली उसके बाद हर जगह भ्रष्टाचार सामने आ रहा है।
बात यही नहीं रुकती दोस्तों सामाजिक कार्यकर्ता पांच परसराम बुगालिया के विरोध में भी एक लॉबी ख़डी हो गई है खुद क्विक न्यूज़ को यह कहा गया की 10% कमिशन की मांग अस्वीकार होने पर परसा राम द्वारा यह मुद्दा उठाया जा रहा है।जबकि पंच परसराम लगभग 10 साल से इस तरह के जनहित के मुद्दे उठाते रहे हैं और आज तक इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है।
दोस्तों यदी जनता की इसी तरह उदासीनता रही और आवाज उठाने वालों पर इसी तरह के फर्जी आरोप लगाते रहे तो फिर काम किस तरह से होगा और भ्रष्टाचार किस सीमा तक जाएगा यह आम जनता की सोचने वाली बात है।
दोस्तों क्विक न्यूज़ आपसे यह निवेदन कर्ता है इस तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ अवश्य उठाए। क्विक न्यूज़ हमेशा भ्रष्टाचार के विरोध में खड़ा रहता है और और प्रताड़ित की आवाज को जनता और प्रशासन तक पहुंचाने के लिए तत्पर रहता है।