Wednesday , 26 March 2025

जल गया बुराई का प्रतीक रावण :जीते राम

             हर वर्ष की तरह इस वर्ष में बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक स्वरूप दशहरा पर्व कुचामन सिटी मे धूमधाम से मनाया गया, विजयादशमी के अवसर पर स्थानीय रघुनाथ जी के मंदिर से प्रभु श्री राम की सवारी जुलूस के रूप निकाली गई।

             ऊंट घोड़े तथा बेंड की मधुर स्वर लहरी के साथ सवारी गोलप्याऊ,पुराने बस स्टैंड, से होती हुई स्टेशन रोड पर नगर के नए बस स्टैंड के पास स्थित स्टेडियम पर पहुंची।

              इससे पहले स्थानीय होंडा शोरूम के बाहर रामेश्वर महादेव का पूजन भी किया गया वहां पर होंडा शोरूम के मालिक रमेश रुलानिया,मोहनलाल सोनी, नगर परिषद उपसभापति हेमराज चावला,अनिल माथुर,चतुर्भुज शर्मा,गिरिराज शर्मा, विकास पाराशर, आदि उपस्थित थे।दोस्तों होंडा शोरूम के मालिक रमेश रुलानिया ने मुख्य यजमान का किरदार वहां पर निभाया तथा पूजन रघुनाथ मंदिर के महंत श्री राम नारायणाचार्य जी द्वारा करवाया गया।

           इसके बाद शोभायात्रा होंडा शोरूम के सामने से निकलकर गाजे बाजे के साथ स्थानीय स्टेडियम में पहुंची। यहां पर सांकेतिक रूप से राम रावण युद्ध का मंचन भी किया गया। काफी मात्रा में आतिशबाजी के साथ लोगों का हुजूम भी जुड़ा हुआ था।

          वहीं मंच पर उपखण्ड अधिकारी श्री सुनील चौधरी,नगर परिषद सभापति आसिफ खान,उपसभापति हेमराज चावला, आयुक्त पिंटू लाल जाट,मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी के पुत्र आशीष चौधरी तथा नगर के अन्य पार्षद तथा समाजसेवी उपस्थित थे अंत में गणमान्य लोगों द्वारा रावण का दहन किया गया विशेष बात यह रही कि आज का आयोजन में काफी भीड़ उपस्थित थी। लेकिन एक विशेष बात यह भी रही कि लोगों में रावण के निर्माण में स्थानीय भ्रष्टाचार की भी सुगबुगाहट सुनाई दी।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

लेटलतीफी के कारण सडक निर्माण बना जी का जंजाल

        लम्बे अरसे से चल रहे हैं पाइपलाइन और सड़क निर्माण के …