Wednesday , 19 March 2025

किसी की परवाह नही अतिक्रमियो को

                 स्थगन आदेश एवं नोटिस के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण

सरकार की बेशकिमती जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है प्रशासन मूकदर्शक बनकर देख रहा है अतिक्रमणियों के हौसले बुलंद है अतिक्रमणकारी पूरे प्रशासन पर हावी होते हुए नजर आ रहे हैं |

 

कुचामन पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत दीपपुरा ने सरकारी सम्पति से अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमियों को नोटिस दिया था | लेकिन उसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटा जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है | यह मामला ग्राम पंचायत दीपपुरा के सुजानपुरा गांव का है भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष एवं विश्व जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता परसाराम बुगलिया, दीपाराम, जयराम, रतनाराम, भोपाल, सुरेश, गोपालराम, गणेशराम, भवानीराम, दानाराम, मोहनराम, बलराम, महेंद्र, देवाराम. राकेश, राजू, आदि ग्रामीणों ने बताया की अतिक्रमियों ने सुजानपुरा स्थान भेरूजी मंदिर (नदी) पंचायत की आबादी भूमि खसरा नंबर 147 पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है , जिसकी शिकायत पंचायत समिति के विकास अधिकारी को लिखीत में की गई थी |

अतिक्रमण की शिकायत पर ग्राम पंचायत ने सरकारी सम्पति से अतिक्रमण हटाने के लिए गत 11 फरवरी को स्थगन आदेश एव नोटिस दिया था आदेश के अनुसार अतिक्रमण हटाने की समय सीमा दी थी समय बीत जाने के बाद भी अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया हे | जिसको लेकर सामाजिक कार्यकरता परसाराम बुगालिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दोबारा पुन: दीपपुरा के ग्राम सचिव और चांदपुरा में रात्रि चौपाल में कलेक्टर के नाम लिखित में शिकायत की है |

बुगालिया का कहना है की दबंग अतिक्रमणियो द्वारा आदेशों की अवहेलना की गई लाखो रुपए की बेशकीमती जमीन पर अवैध अतिक्रमण हो रहा है | प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है सरकार की लाखो रुपए की भूमि पर अतिक्रमण होते देख रहा है जिसके चलते अतिक्रमणकरियों के हौसले बुलंद है अतिक्रमणकारी पूरे प्रशासन पर हावी होता नजर आ रहा है इतनी शिकायतों के बाद भी अतिक्रमणकारीयों पर कार्रवाई नहीं हुई जिसको लेकर अब मुख्यमंत्री को इसकी शिकायत की जाएगी |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …