Wednesday , 19 March 2025

एकलव्य एकेडमी द्वारा निशुल्क करियर गाइडेंस शिविर एवं फूलो की होली

सरला बिड़ला कल्याण मंडपम में रविवार को एकलव्य इंस्टीट्यूट द्वारा सुप्रसिद्ध फिजिक्सवाला की विद्यापीठ के सहयोग से निःशुल्क करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एकलव्य के निर्देशक अक्षय जोशी ने बताया कि सेमिनार में जेईई व नीट के माध्यम से आईआईटी, एनआईटी, एम्स में प्रवेश व तैयारी के लिए फिजिक्सवाला की अनुभवी फेकल्टी द्वारा विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया गया।

इस अवसर पर एकलव्य एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन मनोज जोशी, प्रधानाचार्य मूलचंद शास्त्री ने भी सेमिनार को संबोधित किया। सेमिनार में एकलव्य स्कूल के विगत दो वर्षों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित सेमिनार में सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर एकलव्य एकेडमी के नवनिर्मित हाल में सामूहिक हनुमान चालीसा एवं फुलो  की होली का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में कुचामन के सुप्रसिद्ध कलाकार श्री विनोद आचार्य ,श्री भानु प्रकाश औदिच्य ,श्री प्रदीप आचार्य ,श्री हरी जी शर्मा,श्री मुकेश राजपुरोहित , श्री मनोज भारद्वाज आदि ने मधुर भजन सुना कर स्रोतों को नाचने पर मजबूर कर दिया | ढोलक पर संगत श्री  विनोद दमामी ने दी |

कार्यक्रम में  कुचामन विकास समिति अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश काबरा ,सचिव श्री बनवारी मोर,श्री प्रकाश शर्मा , सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष श्री घनश्याम गोड ,डॉ सलीम राव ,डॉ जगदीश महला ,समाजसेवी नरसी बुड्सु वाला ,श्री छगन लाल शर्मा,श्री बाबूलाल जांगीड ,श्री भंवर सिंह भवाद , श्री राजकुमार सोनी,श्री ओम प्रकाश गोड ,श्री सुरेश जांगीड ,श्री बसंत सोनी, श्री बजरंग शर्मा (मेनेजर )श्री गोविंद दीवान ,श्री निकुंत श्री रविकांत सारस्वत , श्री दौलत तोल्म्बिया आदि मौजूद थे |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …