Sunday , 7 December 2025

37 टीमों के जवानों ने घेराबंदी कर 59 बदमाशों को किया गिरफ्तार

जेसा की पुलिस मुख्यालय निर्देशित किया था गुरुवार को डीडवाना – कुचामन जिला पुलिस ने जिलेभर में फरार चल रहे बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया.| एरिया डॉमिनेशन के तहत चलाए गए इस अभियान के दौरान जिले के 14 पुलिस थानों के पुलिस अधिकारियों की 37 टीमों ने बदमाशों के 203 ठिकानों पर धावा बोलकर दबिश दी.| इस दौरान कुल 59 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से प्रीवेटिव एक्शन के तहत 23 बदमाशों पर भी कार्रवाई की गई। वहीं 4 वांछित बदमाश भी गिरफ्तार किए गए. |

डीडवाना – कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देश पर डीडवाना – कुचामन जिला पुलिस ने आज जिले में सघन अभियान चलाया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस की 37 टीमों के जवानों ने बदमाशों की घेराबंदी कर कुल 59 बदमाशों को गिरफ्तार किया |

इस कार्रवाई में स्थानीय अधिनियम के 9 मामले दर्ज किए गए. वहीं 18 स्थाई वारंटियों, 41 फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर मामलों का निस्तारण किया गया. इसी तरह अनेक हिस्ट्रीशीटरो की भी जांच की गई. एसपी श्नेरी हनुमान प्रसाद मीणा ने  बताया कि बदमाशों के खिलाफ ये अभियान लगातार जारी रहेगा और आगे भी कार्रवाई की जाएगी. |

 

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

रमेश रुलानिया हत्याकांड : अब तक का घटनाक्रम

 डीडवाना कुचामन पुलिस की मेहनत का परिणाम यह रहा कि रमेश रुलानीया हत्याकांड के सभी …