Sunday , 7 December 2025

सेकण्ड्री का रिजल्ट हुआ जारी ,कुचामन ने फिर लहराया परचम

इस साल राजस्थान बोर्ड क्लास 10वीं के परीक्षा परिणाम में कुल 93.06 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। यह पिछले साल के मुकाबले बहुत थोड़ा ही बढ़ा है। 2024 में 10वीं का पास प्रतिशत 93.03 फीसदी था। इस साल 93.16 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं जबकि 94.8 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं।


आरबीएसई कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं इस साल 6 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 के बीच हुई थी, जिसमें राज्य के 10 लाख से ज्यादा छात्र, छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में इस बार 277229 लड़कियों ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है। ओवरऑल भी लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा रहा है।


राजस्थान बोर्ड 10वीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को सरकार की ओर से प्राइज मनी और अवॉर्ड भी दिए जाएंगे। टॉपर्स को सरकार की तरफ से नकद राशि, लैपटॉप, ट्रॉफी और स्कॉलरशिप जैसी घोषणाएं की जाएंगी जो उन स्टूडेंट्स के लिए आगे उनकी पढ़ाई में मदद करे। प्राइज मनी की राशि का ऐलान सरकार की ओर से किया जाएगा। उम्मीद है कि इस साल फर्स्ट पोजिशन वाले को 3 लाख की राशि दी जा सकती है।

शिक्षा नगरी कुचामन ने एक बार फिर से दसवी बोर्ड परिणाम में अपना परचम लहराया हे | कुचामन की प्रतिष्ठित संस्थान रामा स्कुल की छात्रा अंकिता ने 99 % अंक प्राप्त करके अपने स्कुल का और कुचामन सिटी का नाम रोशन किया हे |

स्कुल की विधि अग्रवाल ने 92 .33 % अंक प्राप्त करके अपनी स्कुल की टोपर होने का गौरव प्राप्त किया हे |

एकलव्य स्कुल के छात्र ऋषि माथुर व् ख़ुशी चौधरी ने 96 % अंक प्राप्त किये और स्कुल टोपर रहे |

ज्ञान सागर विद्या (जीएसवी भारती शिक्षण संस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल ) छात्रा नेहल कुमावत ने 10 वीं (अंग्रेजी माध्यम) में 96.17 प्रतिशत प्राप्त कर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

वही रामा स्कुल ने अपने विद्यालय में सभी विद्यार्थियों के 90 % से अधिक अंक लाकर कुचामन का नाम रोशन किया हे |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

रमेश रुलानिया हत्याकांड : अब तक का घटनाक्रम

 डीडवाना कुचामन पुलिस की मेहनत का परिणाम यह रहा कि रमेश रुलानीया हत्याकांड के सभी …