Thursday , 15 January 2026

समारोह पूर्वक मनाई विवेकानंद जयंती

विवेकानंद जयंती समारोह पूर्वक श्री कुचामन पुस्तकालय कुचामन सिटी में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई | गई इस अवसर पर विवेकानंद स्वामी के आवक्ष चित्र पर पुष्पमाला पहना कर पूजन किया गया दीप जलाकर पुस्तकालय अध्यक्ष श्री शिव कुमार अग्रवाल , श्री गुलाबचंद गौड़ श्री सुनील कुमार माथुर,श्री बंशीलाल कसोटिया ,श्री सुरेश कुमार वर्मा ,कालीचरण व्यास ,शुक्ला मैडम तथा स्टूडेंट कॉर्नर के युवा विद्यार्थियों तथा गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा समारोह पूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर श्री गुलाबचंद गोड ने विवेकानंद प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया | जिसके सभी प्रश्नों का उत्तर युवा साथियों दिया। श्री सुनील कुमार माथुर समारोह मंत्री इस अवसर पर विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला शिकागो सम्मेलन में उन्होंने यह बात कह दी थी की एक दिन भारतीय संस्कृति विश्व में पुनः महानता स्थापित करेगी | श्रीमती सरोज शुक्ल मैडम अपने विचार रखते हुए युवाओं को दृढ़ संकल्प लेकर अपना जीवन विकास करने का आव्हान किया।

कार्यक्रम का संयोजन बंसीलाल कसोटिया ने किया। संस्था के विमल पारीक ने युवाओ का उत्साहवर्धन किया। अंत में पुस्तकालय अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद करते हुए मोबाइल का प्रयोग कम से कम करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। साहित्य मंत्री सुरेश कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को अपना करियर बनाकर लक्ष्य निर्धारित कर उसे और बढ़ाने का संकल्प दिलाया। आज करियर बहुत से क्षेत्र में बढ़ गया है किसी भी क्षेत्र में आप अपना करियर चुन सकते हैं।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सेवा कार्य के साथ साथ चायनीज मांझे के प्रति भी किया जागरूक : जीव दया समिति

चाइनीज मांझे से नुकसान के प्रति जागरूकता _ जीव दया सेवा समिति चेरिटेबल ट्रस्ट, कुचामन …