Thursday , 15 January 2026

श्री कुचामन पुस्तकालय मनाएगा अपना शताब्दी वर्ष समारोह

कुचामन पुस्तकालय बसंत पंचमी के दिन अपने 100 बसंत देख लेगा, यानी 100 वर्ष पूर्ण कर लेगा। इन सौ वर्षो की यात्रा में कुचामन पुस्तकालय ने कई नए आयाम स्थापित किए हैं। वर्तमान में पुस्तकालय की में कुल 25000 पुस्तक के उपलब्ध है। जिनसे आमजन लाभान्वित होता है। साथ ही सभी तरह के मुख्य समाचार पत्र प्रतियोगिता से संबंधित पुस्तक और अन्य मैगजींस आदि भी यहां नियमित रूप से आते हैं।

            साथ ही वर्तमान समय की प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए ई लाइब्रेरी के साथ स्टूडेंट कॉर्नर की भी व्यवस्था यहां मौजूद है। उपलब्ध पुस्तकों में धार्मिक,ऐतिहासिक, राजनीतिक, जीवन चरित्र,हिंदी साहित्य, उपन्यास,नाटक, कविता, आयुर्वेद, ज्योतिष आदि सभी विषयों से संबंधित साहित्य उपलब्ध है।

            साथ ही 10 दैनिक समाचार पत्र और 40 पत्रिकाएं यहां प्रतिदिन आते हैं। इन सब के अलावा यहां गीता जयंती, विवेकानंद जयंती, हिंदी दिवस के साथ ही सभी महापुरुषों की जयंतियां न केवल मनाई जाती है बल्कि हिंदी को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रतियोगिताएं भी रखी जाती है, जिनमें शहर के विद्यालयों के बच्चे भाग लेते हैं,और उत्साहित होते हैं। 

            पुस्तकालय के ग्राउंड फ्लोर पर जहां अध्ययन हेतु फर्नीचर लगा है वही प्रथम तल पर विशाल हॉल भी उपलब्ध है जो की पूरी तरह से वातानुकुलित है। और वहां पर बहुत ही सुंदर साउंड की व्यवस्था भी है। वही पुस्तकालय से ही जुड़ा कुचामन सिटी के प्रबुद्ध साहित्यकारों का एक समूह सृजन सरिता भी इसी से संबंधित ई पत्रिका का विमोचन शताब्दी वर्ष के साथ ही कर रहा है। 

            बहरहाल दिनांक 11 जनवरी रविवार को शताब्दी वर्ष समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि श्री प्रेमचंद बेरवा, उपमुख्यमंत्री,राजस्थान सरकार रहेंगे। और समारोह अध्यक्ष श्री विजय सिंह चौधरी राज्य मंत्री राजस्व औपनिवेशिक एवं सैनिक कल्याण विभाग रहेंगे।  साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ओम प्रकाश भोमराजका उद्योगपति व समाजसेवी उपस्थित रहेंगे। 

            इसी दिन नवनिर्मित की लाइब्रेरी, सोलर प्लांट होगा स्मारिका का विमोचन, वेबसाइट एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय स्काई वर्ड रिजॉर्ट बुडसु रोड पर आयोजित होगा। तत्पश्चात प्रीति भोज का आयोजन भी पुस्तकालय समिति द्वारा किया जाएगा।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सेवा कार्य के साथ साथ चायनीज मांझे के प्रति भी किया जागरूक : जीव दया समिति

चाइनीज मांझे से नुकसान के प्रति जागरूकता _ जीव दया सेवा समिति चेरिटेबल ट्रस्ट, कुचामन …