
कुचामन, दिनांक 09 जनवरी 2026 : राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक
जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यकम में इस रैली का उददेश्य नागरिकों को
सीवरेज के रख-रखावव पर्यावरण को साफ रखने के महत्व के बारे में जागरूक करना यह रैली
आरयआईडीपी के अधीक्षण अभियंता श्री नेमीचंद पंवार के निर्देशन में अधिशासी अभियंता श्री राजकुमार
मीना के मार्गदर्शन में सहायक अभिंयता श्री अनिल सैनी के सहयोग से आयोजित हई रैली को श्री राधे
शिक्षण संस्थान कुचामन सिटी के प्रधनाचार्य अर्जून राम दादरवाल, जयपुर से आये सीएमई मनोज
श्रीवास्तव ने रैली को हरी डांडी दिखाकर रवाना किया विद्यार्थियों ने रैली के साथ हाथों में तखि्तयांव
विभिन्न नारों के माध्यम से सीवरेज व स्वच्छता का संदेश देकर जागरूक किया जिसमें सीवरेज प्रणार्ल
को अपनाना है, गंदगी को दूर भगाना है। हम सब का एक ही नारा स्वच्छ रहे कचामन शहर हमारा ।
यह रैली श्री राधे शिक्षण संस्थान, क्चामन सिटी से प्रारभ्भ होकर नवोड़ी कोठी से शिव मन्दिर हो्
खारिया रोड, सूरज नगर भामीयों की कोठी से होते हुए स्कूल प्रागण पहची इस सीवरेज व स्वच्छता
जागरूकता रैली में लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर सफल बनाने में सराहनीय भगीदारी निभाई ।

कैप (CAPP) जेण्डर’ विषेशज्ञ चिरंजी ‘ लाल चन्देल ‘ ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए
सड़कों पर कड़ा ना फेलायें, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी ना करें, स्वच्छता के लिए सार्वजनिक
शौचालय का उपयोग करें स्वच्छता आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ पर्यावरण को भी
स्वच्छ रखने में मदद करेगी जब पर्यावरण स्वच्छ होता है तो हम एक स्वस्थ और सकिय जीवनशैली
जीते है।

इसके साथ ही कैप देवेन्द्र सिंद ने सीवरेज प्रणाली के फायदों के वारे में बताया कि आरयूआईडीपी
विभाग द्वारा सीवेज ट्रीटमेंन्ट ‘लां क। निर्भाण कराथा गथा। है आपक धरेल अपरिष्ट जल सीवर लाईन
के द्वारा सीवेज ट्रीटगेंन्ट पलांट तक ले जाय। जाथेगा वहॉ इर।को ट्ीटकर अपशि।ष्ट जल को कषि गू
हेतु उपयोग में लिया जायेगा साथ ही सीवर कनेक्शन से होने वाले फायदे एवं रखरखाव के बारे में
जानकारी देकर जागरूक किया।

इस अवसर पर केप की सविता शर्मा के साथ श्री राधे शिक्षण संस्थान के केलाश जी, ओमप्रकाश जी , मदना राम जी, शब्बीर जी. गीता जी ,दानमल एवं एल एण्ड टी के किशन सिंह’का माना राम का सराहनीय सहयोग रहा ।
Quick News News as quick as it happens