Thursday , 15 January 2026

यु को बैंक ने मनाया अपना 84 वा स्थापना दिवस

  यूको बैंक की स्थानीय शाखा में बैंक का 84 व स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। 6 जनवरी को बैंक के शाखा परिसर में बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष में शाखा द्वारा “अपना घर आश्रम” कुचामन में 80 कंबल का वितरण किया गया। एवं बैठक का आयोजन भी किया गया। इस बैठक में बैंक शाखा प्रबंधक श्री जीवन ज्योति, सहायक प्रबंधक श्रीमती ज्योति कुमावत, मुकेश चौधरी, श्री कृष्ण सिंह चौहान, श्री रमेश चंद्र, हरिराम एवं अनिल कुमार लखन आदि स्टाफ उपस्थित थे।

             इसके अलावा बैंक उपभोक्ता श्री पवन कुमार कुमावत,श्री सुरेश कुमार गुर्जर,श्री किशोर कुमावत, श्री सुनील कुमार शर्मा, शुभम शर्मा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर क्विक न्यूज़ को शाखा प्रबंधक श्री जीवन ज्योति ने बैंक के संबंध में पूरे विस्तार से बताया।

            यहां यह भी गौरतलब है कि यूको बैंक की स्थापना 6 जनवरी 1946 को राजस्थान के विख्यात उद्योगपति श्री घनश्याम दास बिरला द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रेरणा से किया गया था।  इस उपलक्ष में शाम को बैंक शाखा परिसर में केक काटा गया साथ ही मिठाइयां भी बांटी गई। उपभोक्ताओं को बैंक की सेवाओं के बारे में बताया गया और सभी को राष्ट्रीयकृत बैंक यूको बैंक से जुड़ने का आह्वान किया गया और कहां गया कि बैंक ग्राहकों को सेवा देने हेतु सदैव प्रतिबद्ध रहता है और हमेशा रहेगा।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सेवा कार्य के साथ साथ चायनीज मांझे के प्रति भी किया जागरूक : जीव दया समिति

चाइनीज मांझे से नुकसान के प्रति जागरूकता _ जीव दया सेवा समिति चेरिटेबल ट्रस्ट, कुचामन …