
सबकी सेवा सबको प्यार जीवो ओर जीने दो के उदेश्यो वाली संस्था महावीर इन्टरनेशनल वीराधरा कुचामन सिटी द्वारा दोस्ती से सेवा की भावना से रास्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयन्ति पर आज सायंकाल 6/30 बजे संपर्क संस्थान पदमपुरा रोड मूक बधिंर नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में बच्चों को महावीर इन्टरनेशनल वीरा धरा की प्रेरणा से अर्न्तमना इवेन्ट के दीपक सैनी के जन्म दिवस सभी बच्चों के साथ केक काटकर भोजन कराते वीरा अध्यक्ष सरोज पाटनी, राखी बडजात्या, वीर अजित पहाडिया, वीर सरेन्द्र सिह दीप्पुरा, वीर अशोक अजमेरा, अमन-मीनल पाटनी, कंचन सैनी, सभी ने शिक्षक धीरज सिह व बच्चो ने साथ नाच गान कर खुशी मनाकर जन्मदिन मनाया |

मूक बधिर बच्चो की सेवा में लगी संस्था सम्पर्क सेवा संस्थान
संपर्क संस्थान मूक बधिर एवं नेत्रहीन नि:शुल्क आवासीय विद्यालय मेडी का बास पदमपुरा रोड कुचामन सिटी

कुचामन सिटी जैसे बड़े कस्बे में विशेष आवश्यकता वाले बच्चे यानी मुक्त बधिर बच्चों के लिए एक संस्थान की महती आवश्यकता थी। हालांकि सरकार चाहती तो यह संस्थान आसानी से खुल सकता था। लेकिन इस महत्वपूर्ण विषय पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। बहरहाल कुचामन की ही एक सशक्त महिला श्रीमती सुशीला चौहान ने इस कार्य को करने का बीड़ा उठाया। और अपने संस्थान संपर्क संस्थान के बैनर के नीचे एक विद्यालय खोला जिसमें क्षेत्र के मुक बधिर बच्चों को आवासीय विद्यालय प्रदान किया।

इस विद्यालय में वर्तमान में 31 छात्र छात्राएं हैं जिनमें से 11 बालक और 30 बालिकाएं अध्यनरत है। और इन सभी बच्चों की सुविधाओं का इंतजाम श्रीमती सुशीला चौहान अपने बलबूते पर कर रही है। क्विक न्यूज़ दानदाताओं से अपील करता है कि इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए श्रीमती सुशीला चौहान की यहां संभव मदद करें जिससे एक पुण्य का कार्य आरंभ किया जा सके।
Quick News News as quick as it happens