Thursday , 15 January 2026

फिर से मेगा हाईवे पर दुर्घटना : तेज गति बनी दुर्घटना का कारण

  एक बार फिर कुचामन को एक गंभीर दुर्घटना का सामना करना पड़ा। कुचामन के ही स्टेशन रोड पर हुई इस दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई,और 6 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना कुछ इस प्रकार हुई,अजमेर की तरफ से एक ट्रैवलर बस पुष्कर से  बड़ी छापरी की ओर जा रही थी। वही निकटवर्ती ग्राम त्रिसिंगिया के आगे प्रजापत छात्रावास के सामने ट्रैवलर के पीछे से एक बलेनो कर भी उसे ओवरटेक किया और ओवरटेक करते समय सामने से तूफान गाड़ी आ गई और तूफान और बेलेनो के मध्य भीषण टक्कर हो गई।    

            बलेनो अनियंत्रित होकर पलटीया खाते हुए ट्रेवलर के सामने आ गई। चित्रों में कार और तूफान गाड़ी की स्थिति देखते हुए आप अंदाजा लगा सकते हैं की दुर्घटना कितनी गंभीर होगी। इस दुर्घटना मै रुपपुरा  निवासी सोनू राठौर पुत्री श्री श्रवण सिंह राठौड़ उम्र 22 वर्ष की मौत हो गई। वहीं बलेनो कार चालक सुभाष पुत्र हनुमान पूनिया निवासी रांवा गंभीर घायल हो गया। 

             जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं बेलेनो में सवार कुमकुम पुत्री ओमप्रकाश जाति ब्राह्मण निवासी कुचामन वेली भी घायल हो गई जिसका इलाज जारी है। तूफान गाड़ी में सवार सुखदेव जाती मराठा उम्र 45 वर्ष निवासी मालेगांव, महाराष्ट्र का भी इलाज जारी है।

            दुर्घटना की सूचना मिलते ही क्विक न्यूज़ अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गया। वहां सी आई श्री सतपाल सिंह भी अपनी पुलिस टीम के साथ तुरंत पहुंच गए। पूरी जानकारी लेने के बाद सभी लोग अस्पताल पहुंचे वहां डॉक्टर सलीम राव,डॉक्टर खीचड़, डॉक्टर नदीम सरदार व अन्य चिकित्सालय स्टाफ ने घायलों का तुरंत उपचार शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक एक गंभीर घायल  को जयपुर रैफर कर दिया गया है। बाकी के घायलों का इलाज जारी है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सेवा कार्य के साथ साथ चायनीज मांझे के प्रति भी किया जागरूक : जीव दया समिति

चाइनीज मांझे से नुकसान के प्रति जागरूकता _ जीव दया सेवा समिति चेरिटेबल ट्रस्ट, कुचामन …