
मकर संक्रांति नजदीक है और मकर संक्रांति के दिन पूरे देश में एक साथ पतंगबाजी की जाती है। पिछले कुछ वर्षों से चीनी मांझा भारत में बहुत है बिकने लगा है । क्विक न्यूज़ ने आज चाइनीज मांझे से होने वाले नुकसान को देखते हुए अब उप खंड अधिकारी से आग्रह किया कि किसी भी तरह इस जानलेवा मांझे की बिक्री पर तो रोक लगाई ही जाए साथ ही उपयोग करने वालों पर भी सख्ती से अर्थ दंड की कार्रवाई की जाए। ताकि इस मौत के मांझे पर रोक लगाई जा सके। इस पर काबू पाया जा सके।

गौरतलब है कि पिछले दिनों नांवा में एक किसान की गर्दन इस मांझे से कट गई थी फोटो में आप देख सकते हैं। वही पिछले दिनों कुचामन के ही स्टेशन रोड पर श्री कृष्णा स्वीट्स के सामने एक युवक को भी चोटे आई। जबकि युवक ने हेलमेट पहना हुआ था इसके बावजूद भी युवक के चश्मे को चिरता हुआ यह मांझा उसकी नाक को चीर गया।

गनीमत रही वहीं पास में श्री कृष्णा स्वीट्स के मालिक श्री नंदकिशोर कुमावत थे। उन्होंने उसे मांझे को पकड़ा और चोटिला युवक को दवा आदि लगे उसका प्राथमिक उपचार किया। विषय की गंभीरता को देखते हुए क्विक न्यूज़ अपने प्रमुख सहयोगियों श्री चतुर्भुज शर्मा,परशुराम बुगालिया, कमल किशोर,फौजी मुन्ना राम महला आदि के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचा और वहां उखाड़ अधिकारी से इस संबंध में बातचीत की। उपखंड अधिकारी श्री मीणा ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही चीनी मांझे पर रोक लगाने के आदेश दिए देखिए वीडियो।

क्विक न्यूज़ आम लोगों से भी अपील करता है कि इस जानलेवा मांझे का बहिष्कार करे, क्योंकी आपके थोड़े से मनोरंजन से लोगो की जान पर बन आती है। साथ ही कई बेज़ुबान पक्षी जो आसमान में उड़ते हैं इससे मर जाते हैं। साथ ही व्यापारियों से भी अपील करता है अपने थोड़े से लालच को त्याग कर इस मांझे को नहीं बेचे ताकि इस मौत के मांझे पर काबू पाया जा सके।
Quick News News as quick as it happens