दोस्तों जैसा आप सभी लोग जानते हैं आज सभी अंबेडकरवादी संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था, कुछ एक छुट पुट घटनाओ को छोड़कर पूरे भारत में यह बंद शांतिपूर्ण रहा तथा सफल रहा। इसी तरह दोस्तों हमारे कुचामन शहर में भी अंबेडकर विकास समिति द्वारा आहुत बंद का आह्वान किया गया था और लगभग सभी बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे।
वहीं पूरे दलित समाज द्वारा द्वारा रैली का भी आयोजन किया गया था। रैली सुबह 9:00 बजे रेगर समाज भवन से शुरू होकर भोपो का बास,बावरीयों के मोहल्ले,पुराने सीकर बस स्टैंड, नया शहर,घाटी कुआं,पुरानी धान मंडी,सदर बाजार,गोलप्याऊ,पुराना बस स्टैंड, स्टेशन रोड, नेहरू पार्क, लोहरियाबास, अंबेडकर सर्किल से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची।
यहां पर जय भीम के तेज नारों से सभी दलित संगठनों ने आकाश को गुंजा दिया। फिर वही उपखंड अधिकारी श्री हुकमचंद रोहलानिया को ज्ञापन सौपा गया।वहीं पर मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये ।
दोस्तों एक और विशेष बात कुचामन की खासियत रही है कि चाहे जिस धर्म की या जाति का जुलूस हो यहां पर दिल खोलकर उसका स्वागत किया जाता है। आज रैली का स्वागत भी घाटी कुआं में शरबत पिलाकर किया गया वहीं लोहारिया बाद में पुष्प वर्षा भी की गई।
दोस्तों जब रैली उपखंड कार्यालय पहुंची तो कार्यालय के मुख्य द्वार को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। जिससे कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन गई लेकिन कुछ समय बाद अधिकारियों और आयोजन करताओ के मध्य आपकी सहमति से दरवाजा को खोल दिया गया।
दोस्तों रैली में डीजे हाथों में तख़्तिया,झंडा, बैनर लिए लोग महिलाएं युवक वृद्ध आदि काफी संख्या में शामिल थे। नगर परिषद उपसभापति हेमराज चावला, राधेश्याम कांसोटिया , गजेंद्र कांसोटिया,चैनसुख सोलंकी आदि रैली की अगुवाई कर रहे थे।
दोस्तों नगर परिषद सभा पति आसिफ खान,नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सारस्वत,पार्षद इकराम भाटी,पार्षद हाजी फजलुर रहमान, पंच परसराम बुगालिया,कमल कांत डोडवाडिया,आदि ने भी रैली में भाग लेकर अपनी उपस्तिथि दर्शाई।
वहीं पूरे समय मे प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद दिखाई दिया।
Quick News News as quick as it happens