
जीव दया सेवा समिति परिवार, कुचामन सिटी द्वारा इस शीत लहर में रात को 11 बजे खुले में सो रहे जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल वितरण एवं स्ट्रीट डॉग्स को टोस्ट खिलाए।
समिति अध्यक्ष जीव मित्र नरेश जैन ने कहा कि जीवन का कोई भरोसा नहीं है। ऐसे सेवा करते रहना चाहिए। ऐसे सेवा कार्यों से मन को संतुष्टि मिलती है। जरूरतमंद कि सेवा से दुवाएं मिलती है और उन दुआओं से घर परिवार में सुख शान्ति मिलती है।

रेलवे स्टेशन, पुराने बस स्टैंड, सब्जी मंडी में सो रहे जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल देने से ठंड से बचाव हुआ। कंबल पाकर सभी लोगों ने जीव दया परिवार को दिल से दुवाएं दी।
इस सेवा कार्य में समिति अध्यक्ष जीव मित्र नरेश जैन, सचिव जीव मित्र प्रदीप काला, जीव मित्र पंकज काला, जीव मित्र गौपाल लाल झवर, जीव मित्र राजेश अग्रवाल ने सहयोग किया।
समूह चर्चा कर दिया जल संरक्षण का संदेश
कुचामन सिटी दिनांक 02 जनवरी 26 राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यकम के तहत आरयआईडीपी के अधीक्षण अभियंता श्री नेमीचंद पंवार के निर्देशन में अधिशाषी अभियंता श्री राजकुमार मीना के मार्गदर्शन में सहायक अभियंता श्री अनिल सैनी के सहयोग से आज शहर के जलधारियों की कोठी में " समूह चर्चा कर दिया जल संरक्षण का संदेश साथ ही परियोजना " से संवधित " सुझाव एवं शिकायत ' के लिए टोल फ्री नंम्बर 18001219400 के बारे में जानकारी देकर किया जागरूक ।
सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता " इकाई के सामाजिक विकास विशेषज्ञ 'देवेन्द्र सिंह ने आमजन से अपील कि शहर मे परियोजना का कार्य प्रगति पर है साथ ही नई जलप्रदाय योजना से होने वाले लाभों के बारे मे जानकारी 'देते हुए कहा कि आम जन को नई जल प्रदाय योजना के अन्तर्गत पानी पर्याप्त एवं पूर्ण प्रेशर के साथ व मीटरयुक्त मिलेगा और आमजन से अपील कि पानी को किसी भी तरह बर्बाद नहीं करें आवश्यकतानुसार ही जल का उपयोग करें पानी की एक-एक बून्द बचाए आज की बचत कल का भविष्य है जल ही जीवन है। क्योकि बिना जल के जीवन संभव नहीं है पानी की जरूरत हमारे जीवन भर है इसलिए इसको बचाने के लिए केवल हम ही जिम्मेदार है।
साथ ही कैंप की सविता शर्मा ने मानव जीवन के लिए स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि स्वच्छता के बिना समृद्धि संभव नहीं है साथ ही घरों से निकलने वाले कचरे को इुधर उधर ना डालें नगर परिषद द्वारा आने वाले कचरा संग्रहण वाहन में ही डाले साथ ही आमजन से अपील है कि अपने शहर को स्वच्छ बनाये रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।सथानीय संवेदक एल एण्ड' टी के किशन सिंह, जेठी देवी, माया देवी, संतोष, रेखा'देवी प्रभाती देवी आदि स्थानीय आमजन ने कार्यकम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
Quick News News as quick as it happens