

आज एक मित्र सुबह-सुबह ही मिल गए बात चल गई। नए साल पर साहब बोलने लगे हमारा नव वर्ष तो चैत्र में आएगा हम तो तब मनाएँगे,वगैरा वगैरा बहरहाल आज पूरा व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया इसी तरह के मैसेज से भरा हुआ है। हमने भी उन साहब से पूछ लिया कि आपकी जन्म तिथि क्या है। उन्होंने बताया 5 मई 1994 हमने कहाँ भाई तारीख़ नहीं तिथि भाई साहब अटक गए। बस यही गलती हमसे हो गई भाई साहब को हिंदी महीना तिथियां का कोई ज्ञान नहीं था। अब दोस्तों यहां यह गौरतलब है कि इन लोगों के पास कोई तर्क नहीं होता है तो यह लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। यही हमारे साथ भी हुआ।
बहरहाल आज के कार्यक्रम का विषय यह नहीं है आज हम वर्ष 2025 में क्विक न्यूज़ के कुछ मुख्य कार्यक्रमों की बात करेंगे। जिनमें हमें सफलता मिली हमारी खबर का असर हुआ कि जिन विषयों को हमने मजबूती से उठाया उन पर कार्रवाई हुई। तो आईए जानते हैं जनवरी से दिसंबर तक क्विक न्यूज़ की मुख्य खबरें।
3 जनवरी 2025 सड़क की जांच करने आई विजिलेंस की टीमे, स्कूलों में मची खलबली। सड़कों की हालत पर हमने एक न्यूज़ की थी और उसी न्यूज़ का असर हुआ कि विजिलेंस टीमे सड़क की स्थिति की जांच करने आई। वहीं दूसरी बात सर्दियों के दिनों सरकार के आदेशो के बावजूद जो स्कूल खुल रही थी। उसे पर भी क्विक न्यूज़ ने मुख्य रूप से काम किए और उस विषय को लेकर स्कूलों में खलबली मच गई थी यह खबर थी 3 जनवरी की।

4 जनवरी 2025 होटल में मारपीट और तोड़फोड़। दूसरी खबर थी भ्रष्टाचार बनाम शिष्टाचार:- पंचायत समिति। स्टेशन रोड पर स्थित एक होटल में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई। इसकी खबर सबसे पहले क्विक न्यूज़ ने प्रकाशित की थी। साथ ही पंचायत समिति में जो भ्रष्टाचार है उसकी खबर के लिए अभी तक क्विक न्यूज़ संघर्षरत है। क्विक न्यूज़ लगातार उसकी खबरें छप रहा है। साथ में चतुर्भुज शर्मा जो मुख्य रूप से उन्होंने एक मुद्दे को उठा रखा है इस पर भी अभी तक इस तरह भी हमें सफलता नहीं मिली लेकिन हम लगातार इस पर बने हुए हैं।

5 जनवरी 2025 कुचामन सिटी में व्याप्त गंदगी पर क्विक न्यूज़ खबर की थी और उसकी खबर का असर हुआ तुरंत ही सफाई आदि की व्यवस्था की गई।
9 जनवरी को एक बार फिर से हमने भ्रष्टाचार की सड़क विषय उठाया और सड़क सड़क निर्माण में होने वाले भ्रष्टाचार पर आवाज उठाई।
9 जनवरी को ही एक अन्य अछूता विषय कुचामन सिटी में अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम के जो उपभोक्ता थे उनके साथ जो अन्याय हो रहा था उसकी आवाज उठाई लेकिन अभी तक उसे पर कोई सफलता नहीं मिल पाई है।उपभोक्ता अभी तक न्यायालय नगर परिषद और बिल्डर के बीच में पिस रहा है।
11 जनवरी को हमने फिर एक बार कड़ाके की सर्दी में जो स्कूल खुल रही थी उन पर आवाज उठाई। उन पर कार्यक्रम किया। दर असल सरकार द्वारा छुट्टियां घोषित की गई थी लेकिन प्राइवेट स्कूलों की मनमानी जारी थी और इस कारण स्कूल खुल रही थी। और उसे पर क्विक न्यूज़ ने आवाज उठाई। बीईईओ साहब ने उसे पर कार्रवाई भी की और काफी हद तक क्विक न्यूज़ को सफलता भी मिली।

23 जनवरी को नितिन पड़ियार जो की इंदौर का रहने वाला युवक था उसकी आत्महत्या का मुद्दा क्विक न्यूज़ ने मुख्य रूप से उठाया था। दरअसल नितिन पड़ियार का ससुराल कुचामन था। उसकी शादी यहां की एक लड़की से हुई थी और इन्होने प्रेमविवाह किया था। अपनी पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर नितिन पड़ियार ने आत्महत्या कर ली थी। आप उस न्यूज़ को देख सकते हैं।और इस पर क्विक न्यूज़ ने मज़बूती से आवाज़ उठाई थी।
6 फरवरी को क्विक न्यूज़ में जमीन पर कब्जे को लेकर एक और कार्यक्रम किया था। जिसका अच्छा असर हुआ और न्यायालय में इस मुद्दे को उठाया गया साथ ही जो पीड़ित थे उनको न्याय भी मिला।
7 फरवरी को एक बार फिर से दहशतगर्दो के होसले बुलंद। होटल देशी स्वाद में बदमाशों ने हमला किया तोड़फोड़ की और उसे पर क्विक न्यूज़ में सर्वप्रथम कार्यक्रम किया।

10 फरवरी को क्विक न्यूज़ में देर रात खुली रहने वाली शराब की दुकान पर आवाज उठाई। उस पर कार्यक्रम किया कुछ सख्ती हुई लेकिन आंशिक सफलता ही मिल पाई। कुछ दिनों बाद दुकान फिर से देर रात तक खुली रहने लगी। लेकिन क्विक न्यूज़ ने हार नहीं मानी इस पर लगातार कार्यक्रम करता रहा।
11 फरवरी को ब्याज माफिया पर आवाज क्विक न्यूज़ ने उठाई। एक महिला जो की ब्याज माफिया द्वारा पीडिट थी। स्थानीय किसी रसूखदार व्यक्ति द्वारा उसको ₹10000 दिए गए थे। ₹10000 के उसने 140000 रुपए लिए और उसके बावजूद भी उसके पैसे बकाया थे। इस पर क्विक न्यूज़ ने आवाज़ उठाई और अंत में जिसने ब्याज पर रुपए दिए थे उसको झुकना पड़ा और पीड़ित महिला के रूपयों को माफ करना पड़ा बाकि उसके रुपए भी हमने वापस दिलवाये।
22 फरवरी को हमने बाल वाहिनियों पर सवाल उठाया। बाल वाहिनियों की जो अनियमितताएं थीं उन पर हमने सवाल उठाया और उसका नतीजा यह हुआ कि सभी बाल वाहिनी या तय मानकों के अनुसार चलने लगी।

27 फरवरी को क्विक न्यूज ने एलएनटी और रूडीप की भ्रष्टाचार युक्त कार्य शैली पर कार्यक्रम किया और नतीजा एलएनटी और रूडीप को काफी हद तक सही तरीके से काम करना पड़ा।
4 मार्च को जिला मुख्यालय का फैसला हुआ जिला मुख्यालय डीडवाना ले जाया गया। कुचामन की आम जनता में इस फैसले से काफी निराश महसूस हुई।
11 मार्च को क्विक न्यूज़ ने समाचार किया जिसमें वकीलों ने जिला मुख्यालय कुचामन में लाने की मांग को लेकर अच्छा प्रदर्शन किया।
11 मार्च को ही एक निजी स्कूलों की छात्रा ने खुदकुशी कर ली पढ़ाई की तनाव से परेशान होकर।

13 मार्च को गोवंश पर तेजाब की घटना हुई जिस पर क्विक न्यूज़ ने कार्यक्रम किया साथ ही इसके बाद जब युवक की धरने पर बैठे तब भी क्विक न्यूज़ ने इस पर कार्यक्रम किया।
15 मार्च को मारोठ थाने में वकील के साथ दुर्व्यवहार किया गया इस पर क्विक न्यूज़ ने कार्यक्रम किया।
18 मार्च 2025 कुचामन की बेशकीमती जमीन जो की डंडे के नाम से प्रसिद्ध है सीकर रोड पर स्थित है उसे पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जे का प्रयास किया गया और क्विक न्यूज़ ने इस पर मौके पर जाकर कार्यक्रम किया।

21 मार्च को शफीक खान और रोहित गोदारा की बातचीत सामने आई गौरतलब कि फिरौती मामले मे शफीक खान को गिरफ्तार किया गया था।
4 अप्रैल को फिरौती मामले के एक आरोपी आदित्य जैन उर्फ़ टोनी को दुबई से गिरफ्तार किया गया।
26 अप्रैल को पूर्व उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी से क्विक न्यूज़ की बातचीत प्रकाशित की गई जिसमें महेंद्र चौधरी विपक्ष पर बरसे।
29 अप्रैल को कुचामन सिटी में तेज तूफान आया था और उस तेज तूफान पर क्विक न्यूज़ ने कार्यक्रम किया जिसमें कई खंबे गिरे थे और उसे खंबे गिरने पर क्विक न्यूज़ ने विभाग को दोषी ठहराया था क्योंकि विभाग के लापरवाही के कारण ही खंबे बार-बार गिरते हैं और लाइटों के लिए आम जनता को परेशान होना पड़ता है।
2 मई को खारडा क्षेत्र से उठती तेज दुर्गंध से पूरा शहर परेशान नाम से एक विशेष कार्यक्रम किया। दरअसल खारडा क्षेत्र से रात्रि के समय कुछ जलने की इतनी तीव्र बदबू आती थी जिसे पूरा शहर परेशान हो जाता था। क्विक न्यूज़ ने मौके अपने सहयोगियों के साथ जाकर पड़ताल की और उसकी पोल खोली पोल खोलने के बाद कम से कम अभी तक इस तरह की बदबू नहीं आई है।
13 मई को अस्पताल की मुख्य इकाइयों को कुचामन वेली में भेजने का निर्णय लिया गया और इसका पुरजोर विरोध कुचामन की जनता ने किया और क्विक न्यूज़ ने इस विषय पर बहुत सजिंदगी से कार्यक्रम किया और फैसले को निरस्त किया गया।
17 मई को निजी चिकित्सकों को नोटिस भेजा गया। राजकीय चिकित्सालय के आसपास जो निजी चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस करते थे उन्हें चिकित्सा विभाग द्वारा नोटिस दिया गया।
4 जून को क्विक न्यूज़ ने एक बार फिर से तथ्यात्मक कार्यक्रम किया। जिसमें चिकित्सालय स्थानांतरण से किस होगा फायदा विषय को उठाया गया।
5 जून को शांति समिति की बैठक हुई और शांति समिति की बैठक में क्विक न्यूज़ ने बाईपास पर होने वाली जिस्म फरोशी और अवैध शराब जैसे विषयों को मजबूती से उठाया।
8 जून को “डरेगा नहीं क्विक न्यूज़” के नाम से हमने कार्यक्रम किया दरअसल हुआ यूं कि जो हमने बाईपास पर होने वाले जिस्म फरोशी और अभी देर रात तक खुलने वाली शराब की दुकानों पर जो कार्यक्रम किया था उसे पर हमें धमकियां मिली थी और इसलिए हमने वापिस धमकियां के जवाब में कार्यक्रम किया था कि क्विक न्यूज़ किसी भी हालत में डरने वाला नहीं है क्विक न्यूज़ अपना कर्तव्य निभाना जानता है।
5 जुलाई को क्विक न्यूज़ ने अवैध टोल वसूली पर कार्यक्रम किया जिससे आम जनता में काफी जागरुकता देखी गई। लोग टोल बूथ पर जाकर अपनी बात रखने लगे थे। इससे पहले टोल बूथ वाले हमेशा टोल वसूलते थे। दरअसल कुचामन सिटी से मंगलाना टोल की दूरी 18.5 किलोमीटर है लेकिन 20 किलोमीटर तक टोल फ्री माना जाता है नियमानुसार इस विषय पर कार्यक्रम किया और काफी जागरुकता देखने को मिली।
7 अगस्त को नवनियुक्त एसपी साहिबा रिचा तोमर ने कुचामन थाने का निरीक्षण किया और एक आशा जगी कुचामन की जनता में कि यहां अब भ्रष्टाचार आदि जैसे मामले हैं उनमें कमी आएगी।

4 सितंबर को कुमावत समाज की एक नाबालिक बालिका का अपहरण हुआ और कुमावत समाज द्वारा आंदोलन किया गया ।
9 सितंबर को सभापति आसिफ खान पुन बहाल हुए।
19 सितंबर को क्विक न्यूज़ ने एक बार फिर से पंचायत समिति में भ्रष्टाचार का मामला उठाया लेकिन अभी तक उस मामले में किसी तरह की सफलता नहीं मिल पाई है।

20 सितंबर को क्विक न्यूज़ ने अपने स्तर पर “स्टॉप तंबाकू अभियान” चलाया जिसमें जवाहर स्कूल की प्रधानाचार्या मंजू मैडम का क्विक न्यूज़ को पूरा पूरा सहयोग मिला और स्कूल के आसपास बिकने वाले तंबाकू जनित पदार्थो पर रोक लगाने में सफलता मिली।

7 अक्टूबर को कुचामन सिटी के व्यावसायी “रमेश रूलानिया हत्याकांड” हुआ जिस पर सबसे पहले क्विक न्यूज़ में कार्यक्रम किया और सभी को यह समाचार दिए।

27 अक्टूबर पानी पिलाने के मामले में अस्पताल के सामने एक दुकान पर होटल में तोड़फोड़ की गई।
8 नवंबर को क्विक न्यूज़ की मुहिम रंग लाई और जिस्म फरोशी पर काफी हद तक अंकुश लगा। मतलब कुचामन सिटी की होटल से जो जिस्मफरोशी करने वाली लड़कियां और होटल संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

22 दिसंबर गौशाला में होने वाली विद्युत चोरी का खुलासा क्विक न्यूज़ ने किया संपूर्ण सबूतों और तथ्यों के साथ।
Quick News News as quick as it happens