Sunday , 7 December 2025

शहर की सफाई व्यवस्था बड़ा प्रश्न उपसभापति नाराज क्यों

    पिछले कुछ दिनों से कुचामन के गलियारों में एक मुद्दा पुरे उफान पर है। मुद्दा है शहर मे सफाई व्यवस्था का। मेरे पत्रकार दोस्त हेमंत जोशी ने भी अपने मंच पर इस मुद्दे को उठाया साथ ही राजस्थान पत्रिका ने भी इस मुद्दे पर काफी कुछ काम किया। बहरहाल क्विक न्यूज़ में भी इस मुद्दे पर अपने नजरिये से काम किया। दोस्तों सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है इसमें सुधार की आवश्यकता है। पूरा शहर इस बात को बखूबी जानता है। 

          और हर व्यक्ति अपने स्तर पर इस मुद्दे पर काम भी करता है। लेकिन इस मुद्दे पर यदि सबसे ज्यादा मुखर कोई है तो वह है नगर परिषद उप सभापति श्री हेमराज चावला। कुछ समय पहले सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठेका पद्धति कुचामन में शुरू की गई थी। उसे समय भी श्री हेमराज चावला ने इसका विरोध किया था और क्विक न्यूज़ में इस पर एक विस्तृत कार्यक्रम भी किया था।

           आज फिर हेमराज चावल ही इस मुद्दे पर मुखर दिखाई देते हैं। अब यहां यह कहना जरूरी है किसकी चावला नगर परिषद के उपसभापति है साथ ही राजस्थान पत्रिका के अनुसार सफाई समिति के अध्यक्ष भी हैं। यद्यपि यह अलग बात है कि आयुक्त नगर परिषद के अनुसार नगर परिषद में किसी भी प्रकार की समिति का गठन ही नहीं किया गया है। यह बात आगे स्पष्ट हो जाएगी। 

           बहरहाल एक जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति यदि वर्तमान सफाई व्यवस्था पर खेद जताता है तो मुझे लगता है कि वह अपनी स्वयं की कार्य क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। क्योंकि जनता यदि किसी को शिकायत करेगी तो सभापति या उपसभापति या अपने वार्ड के पार्षद को ऐसे में उपसभापति कहते हैं की सफाई व्यवस्था खेद जनक है तो शायद कुचामन की स्थिति ही खेत जनक हो जाती है। 

          बहरहाल कार्यक्रम लंबा है क्विक न्यूज़ ने कई लोगों से इस बारे में जानना चाहा। सभी के दृष्टिकोण तो इस कार्यक्रम के बताना सम्भव नहीं है तो हमने कार्यक्रम कों  हमने दो भागों में भर दिया है एक आज और एक कल। तो आईए जानते हैं सबसे पहले नगर परिषद आयुक्त श्री देवीलाल बोचलिया से और उसके बाद में सफाई निरीक्षक श्री राजेंद्र ग्रोयर से और संबंधित कंपनी वी वॉइस के प्रतिनिधि से इस बारे में।

           दोस्तों कल के कार्यक्रम मे हम नगर परिषद सभापति, उपसभापति, पार्षद और गण मान्य नागरिको से भी इस बारे मे जानेंगे।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

रमेश रुलानिया हत्याकांड : अब तक का घटनाक्रम

 डीडवाना कुचामन पुलिस की मेहनत का परिणाम यह रहा कि रमेश रुलानीया हत्याकांड के सभी …