Sunday , 7 December 2025

महा समिति महिला सभागं द्वारा महावीर जन्म कल्याणक पर मगंला चार

दिगम्बर जैन महा समिति महिला सभांग कुचामन सिटी द्वारा 1008 वर्तमान शाषन नायक भगवान महावीर के 2624 वे जन्म कल्याणक महोत्सव पर समिति द्वारा भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक से मन्दिर मन्दिर मगंला चार कार्यक्रम के तहत आज नागोरी नशियाजी सब्जी मण्डी मे सभी महिलाओ ने जीवो ओर जीने दो के प्रतिपालक त्रिशला नंदन वीर की जयबोलो महावीर की भावनासे |


भगवान का पालना झुलाया कर भक्ति भाव से सास्कृतिक कार्यक्रम, आरती ,इन्द्र सभा नाटीका की गई जिसमे सस्थापक अध्यक्षा किरण झाझंरी, अध्यक्षा उषा झाझंरी, सचिव अशुं पहाडिया ,कोषाध्यक्ष मंजू बडजात्या,महिला प्रकोष्ठ मंत्री सोनु झाझंरी ने बताया कि 10 अप्रैल महावीर जन्म कल्याणक के लिए विशेष तैयारिया की जा रही हे | जिसमे रीना ,कल्पना, कविता बज,रीमा सेठी ,सगीता झाझंरी, समाज की श्राविकाओ भाग लेकर सहयोग कर रही हे | सभी ने कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक,व सराहनीय बताया अध्यक्षा ने सभी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

रमेश रुलानिया हत्याकांड : अब तक का घटनाक्रम

 डीडवाना कुचामन पुलिस की मेहनत का परिणाम यह रहा कि रमेश रुलानीया हत्याकांड के सभी …