Sunday , 7 December 2025

नगर परिषद कुचामन सिटी :फिर से बबलू सिखवाल

कुचामन नगर परिषद पिछले कुछ महीनो से राजनैतिक अखाड़ा बना हुआ है। दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच रस्साकशी बदस्तूर जारी है। कुछ महीना पूर्व कुचामन नगर परिषद के सभापति श्री आसिफ खान को राज्य सरकार द्वारा निलंबित करवा दिया गया था। आरोप था अपने चहेते कर्मचारी को नियमों के विरुद्ध जाकर पदोन्नति देना। साथ ही उपसभापति हेमराज चावला को भी निलंबित करवा दिया गया था। और आनन फानन में मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी के सर्वाधिक नजदीक श्री सुरेश सिखवाल ( बबलू)  को सभापति नियुक्त करवा दिया गया। अब इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से पूर्व सभापति आसिफ खान का हरकत में आना भी लाजिमी था।

               और आसिफ खान पहुंच गया जोधपुर उच्च न्यायालय और महज 18 दिन के बाद ही अपने पर निलंबन पर स्थगन आदेश लेकर आ गए। और अपने निवास स्थान से नगर परिषद तक एक विशाल जुलूस के साथ आकर पुनः नगर परिषद सभापति का पदभार ग्रहण कर लिया। यहां यह भी गौरतलब है कि इसी दरमियान भाजपा के पितामह के नाम से मशहूर पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री हरीश कुमावत के घर भी सभापति आसिफ खान पहुंचे और श्री हरीश कुमावत की धर्मपत्नी यशोदा देवी कुमावत से आशीर्वाद भी लिया और हरीश कुमावत के सुपुत्र मुकेश कुमावत को कांग्रेस ज्वाइन करवा ली। 

                इससे भाजपा को बहुत तगड़ा झटका लगा था अब जब स्थगन आदेश से बबलू सिखवाल को पुनः पद से हटाया गया तो जाहिर सी बात थी सत्ताधारी दल भाजपा को यह सब नागवार गुजरा और श्री सुरेश सिखवाल पहुंच गए उच्च न्यायालय की डबल बेंच मे और आज डबल बेंच के एक आदेश के अनुसार सभापति आसिफ खान का निलंबन यथावत रखा गया। मतलब पुनः श्री सुरेश सिखवाल (बबलू ) को नगर परिषद का सभापति नियुक्त करवा दिया गया। 

               दरअसल आसिफ खान पर आरोप लगने के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने एक आदेश जारी कर वार्ड नंबर 32 के पार्षद सुरेश सिखवाल को नगर परिषद कुचामन सिटी का सभापति नियुक्त किया था। यह नियुक्ति आगामी 60 दिन या राज्य सरकार के अगले आदेश तक जारी की गई थी। माना यह जा रहा था कि 2 माह के भीतर ही निकाय चुनाव की आचार संहिता लग जाएगी तो परिवर्तन नहीं हो पाएगा।

                  लेकिन आसिफ खान राजस्थान हाई कोर्ट पहुंचकर स्टे ले आए। बदले में राज्य सरकार फिर उच्च न्यायालय की डबल बेंच पहुंची फिर से रद्द करवा दिया गया है.। दोस्तों लेकिन इन सब के बीच में शहर में समस्याओं का अम्बार लग गया है। साथ ही एक बार और गौरतलब है कि जिस कर्मचारी की पदोन्नति को लेकर आसिफ खान का निलंबन हुआ था। वह इस पूरे घटनाक्रम से नदारद है और वह अपनी पदोन्नति के साथ अपनी सेवाए नगरपरिषद को बदस्तूर दे रहा है।

                 बहरहाल क्विक न्यूज़ “कोउ नृप होय हमें का हानि” की शाश्वत की भावना के साथ श्री सुरेश सिखवाल उर्फ बबलू को अपनी शुभकामनाएं दिल से प्रेषित करता है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

रमेश रुलानिया हत्याकांड : अब तक का घटनाक्रम

 डीडवाना कुचामन पुलिस की मेहनत का परिणाम यह रहा कि रमेश रुलानीया हत्याकांड के सभी …