Sunday , 7 December 2025

झूठों से कहा है सच बोलो 

 

झूठों ने ..

झूठों से कहा है
सच बोलो

सरकारी …झूठो
एलान हुआ है

सच बोलो
★★
घर के अंदर
तो झूठों की
एक मंडी है

दरवाज़े पर
लिखा हुआ है

सच बोलो
★★
गुलदस्ते पर
यकजहती (unity)
लिख रक्खा है ..

गुलदस्ते के
अंदर क्या है

सच बोलो !!!
★★
गंगा मइया..
डूबने वाले
सब अपने थे

नाव में किसने
छेद किया है
सच बोलो..

सरकारी एलान हुआ है
सच बोलो
●●
डॉ. राहत इंदौरी

 

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल और आयरन लेडी इंदिरा गाँधी को दी श्रद्धांजलि

नगर कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुचामन द्वारा भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय …